Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • जन्मदिन के मौके पर युवक ने बंदूक से काटा केक, देखकर दहल उठेंगे, वीडियो को कमजोर दिल वाले ना देखें…

जन्मदिन के मौके पर युवक ने बंदूक से काटा केक, देखकर दहल उठेंगे, वीडियो को कमजोर दिल वाले ना देखें…

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर अक्सर आप कुछ न कुछ वीडियो देखते ही होंगे. उनमें से कुछ ऐसे वीडियो होते है, जिनके देखने के बाद आपको खूब हंसी आ जाती हैं. वहीं कुछ ऐसे भी होते है, जिन्हें देखने के बाद आप सोच में पड़  जाते होंगे. जी हां… इस समय भी इसी तरह का […]

Advertisement
bithday cut cake
  • July 21, 2024 8:19 am Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर अक्सर आप कुछ न कुछ वीडियो देखते ही होंगे. उनमें से कुछ ऐसे वीडियो होते है, जिनके देखने के बाद आपको खूब हंसी आ जाती हैं.

वहीं कुछ ऐसे भी होते है, जिन्हें देखने के बाद आप सोच में पड़  जाते होंगे. जी हां… इस समय भी इसी तरह का यूपी के गाजियाबाद का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़का बंदूक से केक को काटता है.

 

बंदूक उठाता है

 

जब आप वीडियो को गौर से देखियेगा, तो पता चलेगा कि एक खाट पर एक किलो के आसपास का केक रखा हुआ है. उसे काटने के लिए शख्स बंदूक उठाता है और उसमें गोली भरता है. गोली भरने के बाद शख्स केक पर गोली चला देता है, जिसके बाद केक बिखर जाता है.

 

वीडियो वायरल हुआ

 

युवक के इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जब इस वीडियो को देखने के बाद यूजर यूपी पुलिस को बुरा भला कह रहे हैं. हालांकि गाजियाबाद पुलिस ने मामले को संज्ञान ले लिया है. इस पूरे मामले की जांच कमिश्ररेट गाजियाबाद करना शुरू कर दी है.

 

 

ये भी पढ़ें: विदेशी महिला घूम रही थी शहर, तभी हुई बारिश, एक शख्स ले गया घर में, फिर जो हुआ खुद देख लीजिए….

 

 

Advertisement