भागलपुर. बिहार इस समय सुर्ख़ियों में बना हुआ है, चाहे बात आईएएस अफसर की हो, लालू-नीतीश के राजनीति की या फिर बेगूसराय के गोलीकांड की. ये राज्य अक्सर ही सुर्खियां बटोरता है. इसी कड़ी में बिहार के भागलपुर का एक वीडियो इस साय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में लोग एक चोर को ऐसी सज़ा दे रहे हैं, जिसे देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. दरअसल, इस चोर ने चलती ट्रेन में चोरी की जिसके बाद लोगों ने इसे खिड़की से लटका दिया.
चलती ट्रेन से बटुआ मार रहे चोर को लोगों ने ट्रेन की खिड़की से लटका दिया और करीब 10 किलोमीटर तक उसे ऐसे ही रखा. बाद में उसे बचा लिया गया लेकिन फिर उसकी खूब पिटाई की गई और बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया. दरअसल, कुछ दिनों पहले बेगूसराय-खगड़िया रेलखंड पर भी इसी तरह की झपटमारी का वीडियो वायरल हुआ था, लगता है लोगों ने सज़ा की प्रेरणा उसी वीडियो से ली है.
फिलहाल, भागलपुर के इस वायरल वीडियो में दिख रहा खिड़की से लटका शख्स लोगों से हाथ नहीं छोड़ने की मन्नतें कर रहा है. ट्रेन से लटका हुआ शख्स यात्रियों से कह रहा है, ‘भैया हाथ मत छोड़ना नहीं तो मर जाऊंगा’. यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
यह घटना लैलख – घोघा रेलवे स्टेशन के बीच की बताई जा रही है, बताया जा रहा है कि इसी जगह चोर ने बटुआ मार कर भागने की कोशिश की थी. इस दौरान ट्रेन चल पड़ी, बाकी चोर तो भाग गए लेकिन एक रह गया, जिसके बाद लोगों ने सभी की सज़ा इस एक चोर को दी. और सज़ा भी ऐसी दी कि इसके बाद वो चोरी करने से पहले सौ बार सोचेगा.
पाकिस्तान: शाहबाज-इमरान का ऑडियो लीक, अब आर्मी चीफ बाजवा का टेप आएगा सामने?
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…