नई दिल्ली : कोई इंसान अपने जीवन में कितने समय तक ना नहाए रह सकता है? आप बताइये आप कितने दिन बिना नहाए रह सकेंगे? एक दिन दो दिन या तीन. अगर हम आपसे कहें की भारत में ऐसा इंसान भी है जो दिनों नहीं बल्कि सालों से नहीं नहाया है तो आप इसपर क्या कहेंगे? जी हां! बिहार के 62 साल के धर्मदेव पिछले 22 सालों से नहीं नहाए हैं. क्या है उनके ना नहाने के पीछे की वजह आइये आपको बताते हैं.
दरअसल धर्मदेव ने प्रतिज्ञा ली है कि जब तक महिलाओं के साथ अत्याचार बंद नहीं होता वह नहीं नहाएंगे. साल 2003 में वह अपनी पत्नी माया देवी के मौत के बाद भी नहाए नहीं थे. इतना ही नहीं जब उनके दो-दो बेटों की मौत भी हो गई, तब भी उन्होंने अपने शरीर पर एक बूंद पानी नहीं डाला. धर्मदेव बिहार के गोपालगंज जिले में रहते हैं. जहां हर कोई उनके ना नहाने की इस हरकत से हैरान है. वह अपने जीवन के 22 सालों तक नहीं नहाए और अभी भी उसी जिद्द पर अड़े हैं. बता दें, उनके बदन से ना नहाने के कारण खूब बदबू तो आती है लेकिन वह अब तक बीमार नहीं पड़े हैं. जानकारी के अनुसार वह कोलकाता में एक जूट फैक्ट्री में काम करते थे जहां ना नहाने की वजह से उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया.
उन्होंने प्रण लिया है कि जब तक उनकी तीन मांगे पूरी नहीं होती तब तक वह नहाएंगे नहीं. उनकी तीन मांगे हैं, महिलाओं के साथ अत्याचार, जमीन विवाद और जीव हत्या खत्म होना. इन तीनों मांगों के पूरा होने के बाद ही वह शरीर पर पानी डालेंगे. धर्मदेव पिछले 22 वर्षो से गांव के ब्रह्मस्थान के पास रह रहे हैं. इस बारे में ग्रामीणों का कहना है कि धर्मदेव तंत्र-मंत्र करते हैं, उसी की वजह से उन्हें कोई मानसिक बीमारी हुई है और उन्होंने ना नहाने की जिद्द पाल ली है. इस मामले में धर्मदेव को साल 1987 में अचानक ऐसा लगा कि जमीन विवाद, जीव हत्या और महिलाओं के साथ अत्याचार बढ़ने लगा है. इसलिए उन्होंने ये प्रण लिया.
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…