क्रिकेट फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के लिए कुछ भी कर गुजरते हैं, लेकिन बिहार के एक विराट कोहली के फैन ने जो किया, वह सभी सीमाओं
नई दिल्ली: क्रिकेट फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के लिए कुछ भी कर गुजरते हैं, लेकिन बिहार के एक विराट कोहली के फैन ने जो किया, वह सभी सीमाओं को पार कर गया। सोशल मीडिया पर बिहार के एक स्कूल के बच्चे की मार्कशीट वायरल हो रही है, मार्कशीट में उसने अपना नाम, अपने माता-पिता का नाम, अपना रोल नंबर भी और यहां तक कि क्लास भी विराट कोहली के नाम पर रख दी है।
वायरल मार्कशीट में इस बच्चे ने अपना नाम ‘विराट कोहली’ लिखा है। उसकी मां का नाम ‘सरोज कोहली’ और पिता का नाम ‘प्रेम नाथ कोहली’ दर्ज है, जो असल में विराट के माता-पिता के नाम हैं। बच्चे ने अपने स्कूल का कोड ’18 RCB’ लिखा है, जहां 18 विराट का जर्सी नंबर है, और RCB उनकी आईपीएल टीम का नाम। बच्चे ने अपनी क्लास के नाम की जगह ‘RCB’ लिखा है वही अपना और रोल नंबर 18 लिखा है। इतना ही नहीं उसने अपनी शिफ्ट की जगह पर ‘ओपनिंग’ लिख दिया है क्योंकि विराट कोहली RCB के लिए ओपनिंग करते हैं।
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) August 10, 2024
इस बच्चे ने सवालों के चार विकल्पों में से ऐसे गोल भरे हैं, जिससे ’18 RCB’ का जोड़ बन रहा है। सोशल मीडिया पर इस मार्कशीट को लेकर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोग बच्चे के इस व्यवहार पर चिंता जता रहे हैं, तो कुछ इसे मजाक के तौर पर ले रहे हैं।
यह पहली बार नहीं है जब विराट कोहली के किसी फैन ने अजीबोगरीब हरकत की हो। इससे पहले भी उनके फैंस ने कई बार ऐसा किया है। हाल ही में, तमिलनाडु में एक फैन ने रोहित शर्मा के प्रशंसक के साथ बहस के बाद उसकी हत्या कर दी थी। अब इस मार्कशीट को लेकर लोग विराट कोहली को भी ट्रोल कर रहे हैं क्योंकि RCB अब तक आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। वहीं, इस बच्चे को भी इस हरकत के लिए फेल किए जाने की संभावना जताई जा रही है।
ये भी पढ़ें: भारत में सबसे अच्छी हवा वाली जगहें, जानें कहां है सबसे कम AQI लेवल