अरे बाप रे! डैम का मुआयना करने गए इंजीनियर साहब खुद बह गए, वीडियो देखकर दहल जाएंगे

कटिहार में बाढ़ का मुआयना करने पहुंचे इंजीनियर साहब खुद ही बाढ़ में बह गए। इस अनोखी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Advertisement
अरे बाप रे! डैम का मुआयना करने गए इंजीनियर साहब खुद बह गए, वीडियो देखकर दहल जाएंगे

Anjali Singh

  • August 24, 2024 5:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: कटिहार में बाढ़ का मुआयना करने पहुंचे इंजीनियर साहब खुद ही बाढ़ में बह गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जानिए, कैसे एसडीआरएफ की टीम ने उन्हें बचाया।

नौगछिया के इस्माईलपुर बिंदटोली में टूटे तटबंध का मुआयना करने के लिए कटिहार के फ्लड फाइटिंग डिवीजन के मुख्य अभियंता अनवर जमील पहुंचे थे। तटबंध का निरीक्षण करते वक्त, गंगा नदी की तेज धार में वे अचानक गिर गए और बहने लगे। गनीमत रही कि वहां मौजूद एसडीआरएफ की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें सुरक्षित निकाल लिया।

फसलें डूबीं, लोग परेशान

इस्माईलपुर-बिंदटोली का तटबंध मंगलवार को बीरनगर-बुद्धूचक गांव के पास ध्वस्त हो गया था, जिससे गंगा का पानी तेजी से आसपास के इलाकों में फैल गया। इससे सैकड़ों एकड़ में खड़ी फसलें पानी में डूब गई हैं और सड़कों पर बाढ़ का पानी भरने से यातायात भी ठप हो गया है। प्रभावित लोग ऊंचे स्थानों पर शरण लेने को मजबूर हो गए हैं।

प्रशासन की टीम मौके पर, राहत कार्य जारी

तटबंध टूटने की सूचना पर प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इलाके को खाली कराना शुरू कर दिया। कटिहार के डीएम ने बताया कि क्षतिग्रस्त तटबंध की मरम्मत के लिए जगह को खाली कराया जा रहा है। प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है। करीब एक हजार परिवारों के लिए राहत शिविरों में रहने और खाने की व्यवस्था की गई है। तटबंध टूटने का जायजा लेने गए इंजीनियर साहब खुद बाढ़ की चपेट में आ गए। शुक्र है कि उन्हें बचा लिया गया, वरना ये मुआयना महंगा पड़ सकता था!

 

ये भी पढ़ें: इस देश में कहानी सुनाकर सुलाने के मिलते हैं लाखों रुपये, जानें इस अनोखे बिजनेस का नया तरीका

Advertisement