Advertisement

हटकर : आंसर शीट में छात्र ने लिखा Bhojpuri Song! टीचर का गजब जवाब

नई दिल्ली : आए दिन सोशल मीडिया पर आप इस तरह के पोस्ट देखते होंगे जब किसी ना किसी छात्र की आंसर शीट वायरल हो रही होती है. इन शीट्स में छात्र सवालों के अजब गजब जवाब देते हैं. इन दिनों भी बिहार से एक छात्र की शीट खूब वायरल हो रही है. इस शीट […]

Advertisement
हटकर : आंसर शीट में छात्र ने लिखा Bhojpuri Song! टीचर का गजब जवाब
  • October 21, 2022 6:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : आए दिन सोशल मीडिया पर आप इस तरह के पोस्ट देखते होंगे जब किसी ना किसी छात्र की आंसर शीट वायरल हो रही होती है. इन शीट्स में छात्र सवालों के अजब गजब जवाब देते हैं. इन दिनों भी बिहार से एक छात्र की शीट खूब वायरल हो रही है. इस शीट में छात्र ने पूछे गए प्रश्न के बदले जवाब नहीं बल्कि भोजपुरी गाना लिखा है. हालांकि छात्र की ही तरह टीचर भी कम नहीं निकला जिसने छात्र के इस आंसर के जवाब में कुछ ऐसा ही किया.

बिहार का है मामला

मामला बिहार के छपरा का है जहां पर एक छात्र ने परीक्षा में पूछे गए प्रश्न पर जवाब नहीं दिया. उसने प्रश्न के जवाब में भोजपुरी गीत लिख दिया. छात्र की इस हरकत को देख कर पहले तो उसका शिक्षक आग बबूला हो गया. लेकिन एक कहावत है कि तू शेर तो मैं सवा शेर जो इस घटना पर सटीक बैठती है. दरअसल जब शिक्षक को गुस्सा आया तो उन्होंने ना आव देखा ना ताव और छात्र के घर पर फ़ोन घुमा दिया. जिसके बाद जब उसके शिक्षक ने छात्र से इस तरह के जवाब लिखने की वजह पूछी तो वह कुछ नहीं बट पाया. इसके बाद शिक्षक ने छात्र के पिता को स्कूल आने के लिए कहा.

पहले भी हुआ था वायरल

बता दें, ये पहली बार नहीं है जब किसी छात्र ने अपनी आंसर शीट में कुछ अजीब लिखा हो. इससे पहले भी बिहार के गोपालगंज जिले के एक छात्र ने अपनी आंसर शीट पर खेसारी लाल यादव का गाना लिख दिया था. इसके बाद उसकी ये आंसर शीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुई थी. अब इसी तरह का ये मामला बिहार के छपरा से सामने आया है. लड़के की आंसर शीट भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement