भागलपुर, एनएच 31 की बिगड़ती स्थिति पर आए दिन विपक्ष और सरकार में वार-पलटवार का सिलसिला जारी रहता है. आपने भी सोशल मीडिया पर एनएच 31 के कई मुद्दे को देखा होगा, और सड़कों की दुर्व्यवस्था को लेकर प्रदर्शन भी होते रहते हैं. ऐसे में, प्रदर्शनकारी कभी रोड जाम करके, कभी गड्ढे में फसल के बीज बो कर, तो कभी सड़क पर जाम पानी में मछली पालते हुए प्रदर्शन करते हैं और इनके वीडियोज़ भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं.
इसी बीच एनएच 31 की बदहाली को लेकर एक अलग तरह का ही प्रदर्शन देखने को मिला है. दरअसल, एक युवक ने सड़क पर बने गड्ढे में अपना मुंडन कराकर विरोध प्रदर्शन किया, ये मामला बिहार झारखंड बॉर्डर के भागलपुर जिले का है. बीते कुछ दिनों से बिहार झारखंड बॉर्डर के भागलपुर जिले के मुख्य सड़क एनएच 31 पर तालाब बना हुआ है, लोग महीनों से इसकी शिकायत कर रहे हैं, विरोध भी कर रहे हैं लेकिन प्रशासन के कान में जूं तक नहीं रेंगी. ऐसे में, युवक ने सड़क के गड्ढे में मुंडन करवाकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया.
लोगों ने बताया कि इस जगह से महज एक किलोमीटर की दूरी पर पीरपैंती के बीजेपी विधायक ललन पासवान का घर है वही कुछ दूरी पर महागांवा विधायक दीपिका पांडे सिंह का घर है, रोजाना इस तरफ से दोनों विधायकों का काफिला आता जाता रहता है, लेकिन दोनों में से कोई भी इस सड़क की व्यवस्था पर बोलना या इसे ठीक करवाना ज़रूरी नहीं समझते. लोगों ने बताया कि सड़क की स्थिति इतनी दयनीय है कि महज 3 से 4 किलोमीटर की दूरी तय करने में घंटों लग जाते हैं, इतना ही नहीं रोजाना ऐसे जगहों पर 20 से 30 लोग गिरकर जख्मी होते हैं फिर भी सरकार इसपर कोई ध्यान नहीं दे रही.
भागलपुर पीरपैंती बाराहाट के प्रदर्शनकारी युवक ने बताया अगर जल्द इस समस्या का अगर समाधान नहीं निकाला गया और सड़क ठीक नहीं की गई तो वो इसी सड़क पर आत्मदाह कर देंगे. उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जब चुनाव की बारी आती है तो यहां के जितने भी स्थानीय नेता है वोट लेने के लिए आ तो जाते हैं और वादें भी करते हैं लेकिन कोई भी इन वादों को पूरा नहीं करता.
Mohali MMS leak: प्रशासन का भांडाफोड़! आरोपी ने दूसरी लड़कियों का MMS बनाने की बात कबूली
राजस्थान में बीजेपी महिला कार्यकर्ता का सिर धड़ से अलग करने की धमकी
महाराष्ट्र विधानसभा की 288 और झारखंड में 38 सीटों पर मतदान शुरू हो गए हैं।
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…