100 रुपये की पर्स के लिए लाखों में लगी बोली, क्षणभर में चमक गई इस लड़की की किस्मत

नई दिल्ली: एक लड़की ने ऑनलाइन नीलम प्रक्रिया के दौरान एक पाउंड यानी करीब 100 रुपए में एक पर्स खरीदा था, तब लड़की को यह मालूम नहीं था कि उस पर्स की असली कीमत क्या है, जब पर्स की असली कीमत के बारे में उसे पता चला तो लड़की दंग रह गई. इस लड़की द्वारी […]

Advertisement
100 रुपये की पर्स के लिए लाखों में लगी बोली, क्षणभर में चमक गई इस लड़की की किस्मत

Deonandan Mandal

  • March 31, 2023 8:46 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: एक लड़की ने ऑनलाइन नीलम प्रक्रिया के दौरान एक पाउंड यानी करीब 100 रुपए में एक पर्स खरीदा था, तब लड़की को यह मालूम नहीं था कि उस पर्स की असली कीमत क्या है, जब पर्स की असली कीमत के बारे में उसे पता चला तो लड़की दंग रह गई. इस लड़की द्वारी करीब 100 रुपए में खरीदा गए पर्स बाद में लाखों रुपए में बिका. इस पर्स के बारे में खुद लड़की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो शेयर करके पूरी जानकारी दी।

2021 में खरीदा था पर्स

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 20 वर्षीय चांडलर वेस्ट ने नवंबर 2021 में एक ऑनलाइन नीलामी प्रक्रिया के दौरान 1920 के दशक का एक पर्स खरीदा था, हालांकि, जब चांडलर ने पर्स खरीदा था तो उन्हें मालूम नहीं था कि इसकी वास्तविक कीमत क्या है, लेकिन कुछ दिनों के बाद उन्हें मालूम पड़ा कि यह पर्स असली हीरे से बनी है. इसी वजह से ऑनलाइन नीलम प्रक्रिया द्वारा खरीदी गई लड़की का ये पर्स 6,000 पाउंड यानी 6 लाख से अधिक में बिका है।

इस पर्स को कोई बोली लगाने को तैयार नहीं था

चांडलर ने कहा कि नीलामी के दौरान इस पर्स को कोई बोली लगाने को तैयार नहीं था क्योंकि ये पर्स कई सालों का लग रहा था. लेकिन मुझे यह पर्स काफी पसंद आया और मैंने बोली लगाकर इसे खरीद लिया।

पर्स की वास्तविक कीमत जानने के लिए लिया फेसबुक का सहारा

खरीदने के बाद चांडलर ने पर्स की असली कीमत जानने के लिए फेसबुक का सहारा लिया और यहां कुछ एक्सपर्ट से उनकी बातचीत भी हुई. एक शख्स ने फेसबुक प्लेटफार्म पर उन्हें बताया कि यह पर्स 1920 के दशक में लग्जरी फ्रेंच ब्रांड कार्टियर द्वारा बनाया हुआ हो सकता हैं. जांच पड़ताल करने पर ये बात सच साबित हुई।

ये भी पढ़ें-

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement