नई दिल्ली। इन दिनों स्ट्रीट फूड बेचने वाले सेलर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचने के लिए खाने के साथ कोई भी अजीबोगरीब एक्सपेरिमेंट करते ही रहते हैं। जिन्हें कई देखकर कई बार तो जीभ चटकारे लेने लगती है और कई बार डिश का नाम सुनकर ही मूड खराब हो जाता है। हाल ही में एक ऐसे ही फूड एक्पेरिमेंट का वीडियो वायरल हुआ है जो कि हुआ है सब के फेवरेट माने जाने वाले समोसे के साथ।
आमतौर पर समोसे में आलू की फिलिंग की जाती है और यही हर किसी के फेवरेट होते हैं। लेकिन हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है, उसे देखने के बाद यकीनन आप काफी दंग रह जाएंगे और अगर आप समोसा लवर हैं तब इस क्लिप को अपने रिस्क पर ही देखें, क्योंकि इसे देखने के बाद आप इस समोसे को बनाने वाले को बिना बूरा-भला कहे नहीं रह पाएंगे। यूं तो मार्केट में ड्राई फ्रूट से लेकर नूडल्स समोसे आ चुके हैं लेकिन क्या कभी आपने भिंडी वाले समोसे के बारे में सुना है? जी हम ठीक सुना आपने, हम उस समोसे की बाद कर रहे हैं जिसके अंदर भिंडी की फिलिंग की गई है। वायरल हो रहे है इस वीडियो में आप न सिर्फ भिंडी वाले समोसे बनते हुए देख सकेंगे बल्कि उन्हें सर्व होते हुए भी।
दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक वेंडर को भिंडी वाले समोसे बेचते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे स्ट्रीट फूड वेंडर सबसे पहले दोने में समोसे को फोड़ कर उसके अंदर की फिलिंग दिखाता है, जिसमें आलू की जगह भिंडी (Bhindi Samosa) दिखाई देती है। यही नहीं उस समोसे के ऊपर आलू-छोले की सब्ज़ी और हरी चटनी डाली जाती है। जिसके बाद लास्ट में हरी धनिया और हरी मिर्च डालकर इसे सर्व कर दिया जाता है। इस भिंडी समोसे की एक प्लेट का दाम 30 रुपये प्लेट बताया जाता है।
बता दें कि इस भिंडी वाले समोसे का वीडियो देखने के बाद सभी यूजर्स हैरान दिखाई दे रहे हैं। समोसे के साथ ऐसी नाइंसाफी होते देख लोग इसपर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। अब तक इस वीडियो को 4 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। इसपर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, भाई समोसे से मन हटा दिया ऐसे लोगों ने। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, इसके लिए गुरुपुराण में अलग से सजा है। इसके अलावा एक यूजर ने ये भी लिखा कि ऐसी क्या मजबूरी आ गई कि ये सब खाना पड़ रहा है।
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…
सीएम योगी ने संभल, बहराइच मामले पर विधानसभा में कहा 1947 से अब तक 209…
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के अगले…