Advertisement

भाभी को सड़क पर ठुमके लगाना पड़ा भारी, यूपी पुलिस ने उतारा रील का भूत

सोशल मीडिया पर वायरल होने का शौक अब लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। लोग रील बनाने के चक्कर में ये भी भूल जाते हैं कि वो अपनी

Advertisement
भाभी को सड़क पर ठुमके लगाना पड़ा भारी, यूपी पुलिस ने उतारा रील का भूत
  • August 21, 2024 6:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर वायरल होने का शौक अब लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। लोग रील बनाने के चक्कर में ये भी भूल जाते हैं कि वो अपनी और दूसरों की जिंदगी को खतरे में डाल रहे हैं। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक महिला ने बीच सड़क पर रील बनाने के लिए ट्रैफिक को नजरअंदाज कर दिया और अपनी कार रोककर डांस करने लगी।

बरसात में सड़क पर ‘भाभी’ का ठुमका

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला पहले अपनी कार की छत पर बैठकर डांस करती है। फिर, जैसे ही बारिश तेज होती है, वो बीच सड़क पर उतरकर नाचने लगती है। उस समय ट्रैफिक चल रहा था और कई गाड़ियां पास से गुजर रही थीं। लेकिन ‘भाभी’ को रील बनाने का ऐसा नशा था कि वो बिना सोचे-समझे इस खतरनाक स्टंट में लग गईं।

यूपी पुलिस ने मांगी भाभी की पूरी डिटेल

इस वायरल वीडियो ने यूपी पुलिस का भी ध्यान खींचा। पुलिस ने इस वीडियो को देखने के बाद शिकायतकर्ताओं से इस महिला की पहचान और गाड़ी के नंबर की जानकारी मांगी है। सड़क पर ऐसे खतरनाक स्टंट किसी बड़े हादसे को न्योता दे सकते हैं।

पुनीत सुपरस्टार पर उठे सवाल

वीडियो @Rahulku18382624 नाम के एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट से शेयर किया गया, जिसे लोगों ने जमकर देखा और शेयर किया। कुछ यूजर्स ने मजाकिया अंदाज में पुनीत सुपरस्टार की गिरफ्तारी की मांग भी कर डाली। एक यूजर ने लिखा, “पुनीत तो ये रोज करता है, उसे कब पकड़ोगे?” वहीं, कुछ लोगों ने सवाल उठाए कि आखिर बारिश में डांस करना कब से अपराध हो गया। सोशल मीडिया के इस दौर में अब हर किसी की अपनी राय है, और हर वीडियो पर आपत्ति जताना लोगों का नया शौक बन गया है।

वायरल के चक्कर में जिंदगी का सौदा

ये घटना बताती है कि रील्स और वायरल कंटेंट के पीछे भागते हुए लोग कब अपनी सुरक्षा को भूल जाते हैं। अगर इस बार ‘भाभी’ बच गईं, तो जरूरी नहीं कि ऐसा हर बार हो। इसलिए, रील्स बनाते समय अपनी और दूसरों की सुरक्षा को ध्यान में रखना सबसे जरूरी है।

 

ये भी पढ़ें: 38 साल से सिर्फ चाय पर जिंदा है यह महिला, गांव में मशहूर हैं ‘चाय वाली चाची’

ये भी पढ़ें: ऊंट अचानक बन जाता है बम ! जानें कैसे

Advertisement