Beggers to Get Job in Cm Yogi Adityanath UP: उत्तर प्रदेश सरकार ने अब प्रदेश के भिखारियों का कल्याण करने का फैसला किया है जिसकी शुरुआत राजधानी लखनऊ से हुई है. दरअसल बीजेपी फायरब्रांड नेता और यूपी सीएम ने राजधानी के सभी भिखारियों को किसी न किसी तरह का रोजगार देने का आदेश दिया है जिसके लिए नगर निगम विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक अनूठी मिसाल पेश की है. लखनऊ में भिखारियों के लिए कल्याण को लेकर सीएम योगी ने नगर निगम विभाग को आदेश दिया था कि राजधानी के सभी भिखारियों की पहचान कर उन्हें नौकरी दी जाए. जिसके बाद विभाग ने भिखारियों को भी मुख्यधारा से जोड़ने के लिए इस कदम को उठाया. राज्य सरकार का मकसद है कि भिखारी किसी तरह भीख मांगना छोड़कर मेहमन-मजदूरी का काम करे ताकी समाज में वे लोग भी पूरे सम्मान और आत्मविश्वास के साथ रह सकें.
लखनऊ नगर निगम आयुक्त इंद्रामणि त्रिपाठी ने बताया कि सभी भिखारियों को उनकी शैक्षणिक योग्यता के हिसाब से कार्य दिया जाएगा. इसके साथ ही गलियों में घूमने वाले गरीब बच्चों को भी पुनर्वासित करने की योजना बनाई जा रही है जिससे वे सभी बच्चे स्कूल जाकर बेहतर शिक्षा पाकर अपना अच्छा भविष्य बना सकें. इंद्रामणि त्रिपाठी ने आगे कहा कि जो भिखारी दिव्यांग हैं उन्हें सरकार की ओर से शेल्टर होम में रखा जाएगा, जहां उन्हें शारीरिक क्षमता के अऩुसार किसी न किसी तरह का काम दिया जाएगा.
Lucknow Municipal Corporation to identify, rehabilitate & provide jobs to beggars. Lucknow Municipal Commissioner Indramani Tripathi says, "We are conducting a survey to identify beggars, to bring them into mainstream by providing them jobs like door to door garbage collection." pic.twitter.com/WabdTLbCui
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 7, 2019
भिखारियों को मिलेगा कुछ ऐसा काम
यूपी सीएम का नगर निगम को आदेश था कि शहर के सभी भिखारियों की पहचान कर उन्हें शेल्टर होम में स्थानांतरित करवाएं. जिसके बाद उन्हें शहर के अलग-अलग इलाकों में कूड़ा इक्ट्ठा करने का कार्य सौंपा जाएगा. इस काम के लिए उन्हें उचित मजदूरी भी दी जाएगी. कुछ भिखारियों को सफाई व अन्य काम भी सौंपे जाएंगे. मुख्यमंत्री के आदेश के बाद निगम ने शहर के सभी भिखारियों की रिपोर्ट बनानी शुरू कर दी है, जल्द ही निगम इस पर काम शुरू कर देगा.