फ्लाइट की खिड़की से दिखा खूबसूरत नजारा, पायलट ने तस्वीर शेयर कर लिखा मजेदार अनुभव

नई दिल्ली। अक्सर ही देखा जाता है कि डच पायलट (Dutch pilot) क्रिस्टियान वैन हेजस्ट अपने कॉकपिट से दिखाई देने वाले नजारों की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। लेकिन हाल ही में उन्होंने जो नजारा अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है वो वाकई हैरान कर देने वाला है? दरअसल, क्रिस्टियान ने उत्तरी अटलांटिक के […]

Advertisement
फ्लाइट की खिड़की से दिखा खूबसूरत नजारा, पायलट ने तस्वीर शेयर कर लिखा मजेदार अनुभव

Nidhi Kushwaha

  • March 29, 2024 2:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली। अक्सर ही देखा जाता है कि डच पायलट (Dutch pilot) क्रिस्टियान वैन हेजस्ट अपने कॉकपिट से दिखाई देने वाले नजारों की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। लेकिन हाल ही में उन्होंने जो नजारा अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है वो वाकई हैरान कर देने वाला है? दरअसल, क्रिस्टियान ने उत्तरी अटलांटिक के ऊपर उड़ान भरते समय बोइंग 747 की खिड़की से एक दुर्लभ क्षण की आश्चर्यजनक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

इन तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही क्रिस्टियान ने कैप्शन में लिखा, आइसलैंड से कुछ सौ मील दक्षिण में, उत्तरी अटलांटिक महासागर के ऊपर कहीं अरोरा बोरेलिस के रूप में एक फ़िरोज़ा हवाई आग, जबकि रेक्जाविक की शहर की रोशनी एक विपरीत, नारंगी चमक में क्षितिज को रोशन करती है।

पायलट ने लिखा मजेदार कैप्शन

इस पोस्ट के कैप्शन में क्रिस्टियान ने मनोरंजक अनुभव भी साझा किया है। उन्होंने लिखा, क्षितिज पर कृत्रिम रोशनी: कई घंटों के अलगाव के बाद सभ्यता और दुनिया से जुड़ाव का एक प्रतीक: प्रक्रियाओं के संबंध में न्यूनतम न्यूनतम को छोड़कर मेरे हेडसेट में कोई संचार नहीं, न ही मेरे आइसलैंडिक कप्तान से कोई व्यक्तिगत बातचीत, जो तब से मूक है लैंडिंग गियर ग्रह के दूसरी ओर ऊपर चला गया। एक ऐसा चरित्र जो सहकर्मियों के प्रति अपने पूर्ण दृष्टिकोण और उड़ान के दौरान बातचीत में गहराई की जानबूझकर कमी के लिए जाना जाता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Christiaan van Heijst (@jpcvanheijst)

यूजर्स ने किए कमेंट्स

बता दें कि डच पायलट क्रिस्टियान ने इस सप्ताह की शुरुआत में ये पोस्ट शेयर किया था। अब तक इस पोस्ट को 2,500 से अधिक लाइक और कई कमेंट्स मिल चुके हैं। इन तस्वीरों को देखने के बाद लोग कई सारे कमेंट्स भी कर रहे हैं। कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, वाह! अविश्वसनीय शॉट! ये शांति वास्तव में स्वर्णिम है। वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, कल रात एक ध्रुवीय उड़ान पर जा रहा हूं। मेरा कैमरा तैयार है और मुझे उम्मीद है कि मुझे कुछ देखने को मिलेगा। इसके अलावा एक अन्य इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि शानदार तस्वीर। आपका लेखन हर बार आनंददायक होता है, ऑल द बेस्ट सर।

Advertisement