Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • मारो, मारो… सांड ने शख्स पर हमला, अंकल की खड़ी हो गई खाट, वीडियो हुआ वायरल

मारो, मारो… सांड ने शख्स पर हमला, अंकल की खड़ी हो गई खाट, वीडियो हुआ वायरल

इस समय एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप सिहर उठेंगे। दरअसल, एक वीडियो में एक सांड एक शख्स पर हमला करता नजर आ रहा है. एक शख्स की एक गलती की वजह से उस पर सांड ने हमला कर दिया है.

Advertisement
Beat beat Bull attacks man uncle cot gets uprooted video goes viral
  • December 31, 2024 10:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 days ago

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. वहीं कुछ वीडियो आपको हंसाते हैं तो कुछ चौंकाने वाले होते हैं. इस समय एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप सिहर उठेंगे। दरअसल, एक वीडियो में एक सांड एक शख्स पर हमला करता नजर आ रहा है. एक शख्स की एक गलती की वजह से उस पर सांड ने हमला कर दिया है.

सांड मुझे मारना

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. यूजर @amitshukla9015 ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘इसे कहते हैं सांड मुझे मारना.’ असल में क्या हुआ था ये जानने के लिए आइए देखें वीडियो में क्या है. इस वायरल वीडियो में आपको एक सांड खड़ा दिखाई देगा. एक आदमी छड़ी लेकर चुपके से आता है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amit Shukla (@amitshukla9015)

 

वह सांड के पास आता है और डंडे से हमला करना शुरू कर देता है. सांड गुस्से में आकर शख्स पर हमला कर देता है. इसके बाद उस शख्स के पास दूसरा शख्स आता है और उसे सहारा देता है. लेकिन शख्स गंभीर रूप से घायल हो जाता है जिसके कारण वह उठ नहीं पाता है. वहीं इस वीडियो को देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

लोगों ने किया कमेंट

वायरल वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहा है. एक यूजर ने लिखा, ‘हर किसी को आत्मरक्षा का अधिकार है, यहां तक ​​कि बैल की भी कोई गलती नहीं है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘सांड शांति से चल रहा था, परेशान करने की कोई जरूरत नहीं थी.’ तीसरे यूजर ने कहा, ‘यह 100% अंकल की गलती है।’ वहीं, ऐसे कई यूजर्स ने अंकल की आलोचना की है.

 

ये भी पढ़ें: पुलिसकर्मी को पीछे बैठाकर कोर्ट के लिए निकला कैदी, वीडियो देखते ही यूपी पुलिस ने दिया जवाब

Tags

Bull
Advertisement