• होम
  • खबर जरा हटकर
  • सावधान! लड़कियों की नग्न तस्वीरें वायरल कर रहा ये एप, गलती से कर दिया ओपन तो हो जायेगा कांड

सावधान! लड़कियों की नग्न तस्वीरें वायरल कर रहा ये एप, गलती से कर दिया ओपन तो हो जायेगा कांड

ऐप डाउनलोड होते ही सब कुछ उजाड़ गया दरअसल, यह पूरा खेल एक ऐप से जुड़ा है. 25 वर्षीय युवती ने सोशल मीडिया पर एक लोन ऐप के बारे में पढ़ा. उसने ऐप स्टोर पर उसे सर्च किया और डाउनलोड कर लिया. युवती ने पुलिस को बताया कि वह सिर्फ अपना सिविल स्कोर जानना चाहती थी. इसीलिए उसने ऐप डाउनलोड किया. लेकिन जो हुआ.......

Nude pictures of girls viral
  • February 1, 2025 4:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

जयपुर :  राजधानी जयपुर के मालपुरा थाना गेट इलाके में रहने वाली 25 वर्षीय युवती पिछले कई दिनों से परेशान है. सोशल मीडिया पर उसकी एक न्यूड फोटो वायरल हो रही है. यह फोटो लगभग हर रिश्तेदार के पास पहुंच चुकी है, साथ ही सैकड़ों अन्य लोगों को भी भेजी जा चुकी है. फोटो इतनी वायरल हो चुकी है कि युवती अपने घर से बाहर भी नहीं निकल रही है. वह अपने परिजनों के साथ मालपुरा थाने पहुंची है और मामला दर्ज करवाया है.

परमिशन मांगी

ऐप डाउनलोड होते ही सब कुछ उजाड़ गया दरअसल, यह पूरा खेल एक ऐप से जुड़ा है. 25 वर्षीय युवती ने सोशल मीडिया पर एक लोन ऐप के बारे में पढ़ा. उसने ऐप स्टोर पर उसे सर्च किया और डाउनलोड कर लिया. युवती ने पुलिस को बताया कि वह सिर्फ अपना सिविल स्कोर जानना चाहती थी. इसीलिए उसने ऐप डाउनलोड किया. लेकिन उसे समझ में नहीं आया, इसलिए उसने पंद्रह मिनट बाद ही उसे डिलीट कर दिया. मोबाइल पर ऐप ने जो भी परमिशन मांगी थी, उसे लगातार परमिशन दी जा रही थी.

 जमा कर दिए 9030 रुपये

पैसे नहीं दिए तो ये न्यूड फोटो वायरल कर देंगे कुछ देर बाद लोन ऐप वालों ने फोन किया. कॉल करने वाले ने कहा कि पैसे भेजे गए हैं, इनका इस्तेमाल करो। 18 मई को बिना उसकी जानकारी के उसके खाते में 3010-3010 रुपये की तीन किस्तें जमा कर दी गईं। यानी उसके खाते में 9030 रुपये जमा कर दिए गए और उससे 15 हजार रुपये मांगे गए। युवती ने पैसे देने से मना कर दिया और नौ हजार वापस करने की कोशिश की, लेकिन पैसे वापस नहीं किए गए। वह परेशान हो गई। कुछ देर बाद ऐप मालिक ने कॉल कर कहा कि तुम्हारी न्यूड फोटो तुम्हें और तुम्हारे फोन में मौजूद सभी कॉन्टैक्ट्स को भेज दी गई है। अगर तुम 15 हजार रुपये नहीं दोगी तो हमारे पास ऐसी कई फोटो हैं।

फोटो एडिट कर वायरल कर दी

पुलिस का कहना है कि ऐप डाउनलोड करते समय सारी शर्तें मानने के बाद सारी जानकारी ऐप मालिकों तक पहुंच गई और उन्होंने कुछ फोटो एडिट कर वायरल कर दी। मामले की जांच चल रही है।

यह भी पढ़ें :-

एक ऐसा शहर जिसे कंडोम कैपिटल कहा जाता है, जानें हैरान करने वाली वजह