नई दिल्ली, Banglore Amma Viral अच्छा करने के लिए आपके पास खूब सारा धन होने की ज़रुरत नहीं है. इंसान के पास इच्छा हो तो वह किसी भी उम्र में किसी भी स्थिति में अपनी सेवाएं दे सकता है. यही बात साबित कर रहीं है बेंगलुरु की ये महिला जो अब अपने सेवा करने की इच्छा से इंटरनेट पर छाई हुई है.
इंटरनेट पर हर रोज़ कोई न कोई वीडियो तो वायरल होता ही रहता है. ऐसा ही एक वीडियो इस दक्षिणी भारत की महिला का है जो इन दिनों इंटरनेट पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस महिला की कहानी बहुत ही प्रेरणा दायक है. जहां दक्षिण भारतीय ये महिला पिछले 30 सालों से अपने घर के बहार इडली डोसा बहुत ही सस्ते दामों में बेच रही है. खाना बेचने वाली इस महिला के संकल्प ने इंटरनेट पर कई लोगों का दिल ;जीत लिया है.
वीडियो में महिला अपने घर के सामने बैठी नज़र आ रही है. जहाँ वह अपने सामने रखे एक कंटेनर में खाने का कुछ सामान लेकर बेच रही है. इसमें साउथ इंडियन फ़ूड जैसे डोसा और इडली शामिल है. चौकाने वाली बात यह है कि ये इडली केवल 2.5 और डोसा 5 रूपए में बेचा जा रहा है. आपको बता दें हर एक आर्डर पर ये खाना बिलकुल ताज़ा बनाया जाता है. यह खाना घर की पहली मंज़िल पर बनाए जाते हैं और एक बाल्टी के माध्यम से वितरित किये जाते हैं.
एक इंस्टाग्राम पेज (swaad official) ने अम्मा की कहानी शेयर की है. जहाँ जानकारी दी गयी है कि महिला को 63, 66, पार्वतीपुरम, विश्वेश्वरपुरा, बसवनगुडी, बैंगलोर जगहों पर आप पा सकते हैं. वीडियो के अपलोड करे जाने के बाद से अब तक ये वीडियो 4.8 मिलियन बार देखी जा चुकी है. साथ ही वीडियो को कई हज़ार लाइक्स और सैकड़ों कमेंट भी मिल चुके हैं. कई लोग इतने सस्ते दाम में साफ़ सुथरा खाना बेचने के लिए उनकी तारीफ करते नज़र आ रहे है. तो कई लोग इस उम्र में उनके इस संकल्प के लिए उनकी सराहना कर रहे हैं. एक यूज़र ने इसी कड़ी में लिखा है, आप मेरी प्रेरणा हो. तो दूसरे ने उन्हें गुड वर्क कहकर सराहा है.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर
राज्य में पीसीएस स्तर के 475 पदों पर निकली मुख्य परीक्षा के लिए 1295 अभ्यर्थियों…
पैन कार्ड की शुरुआत 1972 में हुई थी, और दशकों से करदाता पहचान के रूप…
पवन कल्याण ने कहा कि आइए हम सब एकजुट होकर बांग्लादेश पुलिस द्वारा इस्कॉन बांग्लादेश…
भविष्य मालिका' की भविष्यवाणियां भी कलियुग की कई भविष्यवाणियों में कई बार चर्चा का विषय…
हिंसा में गोली लगने से घायल हुए सीओ अनुज चौधरी का एक वीडियो सामने आया…
मौसम विभाग के मुताबिक बताया गया है कि उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी…