Banglore Amma Viral :मात्र 5 रूपये में बेचती हैं इडली और डोसा, कहानी से हो जाएंगे प्रेरित

Banglore Amma Viral  नई दिल्ली, Banglore Amma Viral  अच्छा करने के लिए आपके पास खूब सारा धन होने की ज़रुरत नहीं है. इंसान के पास इच्छा हो तो वह किसी भी उम्र में किसी भी स्थिति में अपनी सेवाएं दे सकता है. यही बात साबित कर रहीं है बेंगलुरु की ये महिला जो अब अपने […]

Advertisement
Banglore Amma Viral :मात्र 5 रूपये में बेचती हैं इडली और डोसा, कहानी से हो जाएंगे प्रेरित

Aanchal Pandey

  • January 31, 2022 10:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Banglore Amma Viral 

नई दिल्ली, Banglore Amma Viral  अच्छा करने के लिए आपके पास खूब सारा धन होने की ज़रुरत नहीं है. इंसान के पास इच्छा हो तो वह किसी भी उम्र में किसी भी स्थिति में अपनी सेवाएं दे सकता है. यही बात साबित कर रहीं है बेंगलुरु की ये महिला जो अब अपने सेवा करने की इच्छा से इंटरनेट पर छाई हुई है.

ये संकल्प आपका का भी दिल जीत लेगा

इंटरनेट पर हर रोज़ कोई न कोई वीडियो तो वायरल होता ही रहता है. ऐसा ही एक वीडियो इस दक्षिणी भारत की महिला का है जो इन दिनों इंटरनेट पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस महिला की कहानी बहुत ही प्रेरणा दायक है. जहां दक्षिण भारतीय ये महिला पिछले 30 सालों से अपने घर के बहार इडली डोसा बहुत ही सस्ते दामों में बेच रही है. खाना बेचने वाली इस महिला के संकल्प ने इंटरनेट पर कई लोगों का दिल ;जीत लिया है.

ढाई रूपए की इडली तो पांच रूपए का डोसा

वीडियो में महिला अपने घर के सामने बैठी नज़र आ रही है. जहाँ वह अपने सामने रखे एक कंटेनर में खाने का कुछ सामान लेकर बेच रही है. इसमें साउथ इंडियन फ़ूड जैसे डोसा और इडली शामिल है. चौकाने वाली बात यह है कि ये इडली केवल 2.5 और डोसा 5 रूपए में बेचा जा रहा है. आपको बता दें हर एक आर्डर पर ये खाना बिलकुल ताज़ा बनाया जाता है. यह खाना घर की पहली मंज़िल पर बनाए जाते हैं और एक बाल्टी के माध्यम से वितरित किये जाते हैं.

लोग कर रहे सराहना

एक इंस्टाग्राम पेज (swaad official) ने अम्मा की कहानी शेयर की है. जहाँ जानकारी दी गयी है कि महिला को 63, 66, पार्वतीपुरम, विश्वेश्वरपुरा, बसवनगुडी, बैंगलोर जगहों पर आप पा सकते हैं. वीडियो के अपलोड करे जाने के बाद से अब तक ये वीडियो 4.8 मिलियन बार देखी जा चुकी है. साथ ही वीडियो को कई हज़ार लाइक्स और सैकड़ों कमेंट भी मिल चुके हैं. कई लोग इतने सस्ते दाम में साफ़ सुथरा खाना बेचने के लिए उनकी तारीफ करते नज़र आ रहे है. तो कई लोग इस उम्र में उनके इस संकल्प के लिए उनकी सराहना कर रहे हैं. एक यूज़र ने इसी कड़ी में लिखा है, आप मेरी प्रेरणा हो. तो दूसरे ने उन्हें गुड वर्क कहकर सराहा है.

RRB NTPC CBT 2 Group D New Exam Date: NTPC, ग्रुप D परीक्षा हो सकता है रिशिड्यूल, अप्रैल या मई में होगी परीक्षा

Reet paper leak case: रीट पेपर लीक मामले में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डीपी जारोली बर्खास्त

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

Advertisement