नई दिल्ली: पाकिस्तान में व्यापार करने का सपना एक बिजनेसमैन के लिए बुरे सपने में तब्दील हो गया है। बता दें, विदेश में रहने वाले इस पाकिस्तानी व्यवसायी ने करोड़ों रुपये खर्च करके कराची के गुलिस्तान-ए-जौहर इलाके में एक शानदार शॉपिंग मॉल का निर्माण किया। इस दौरान उनका उद्देश्य न केवल मुनाफा कमाना, बल्कि देश […]
नई दिल्ली: पाकिस्तान में व्यापार करने का सपना एक बिजनेसमैन के लिए बुरे सपने में तब्दील हो गया है। बता दें, विदेश में रहने वाले इस पाकिस्तानी व्यवसायी ने करोड़ों रुपये खर्च करके कराची के गुलिस्तान-ए-जौहर इलाके में एक शानदार शॉपिंग मॉल का निर्माण किया। इस दौरान उनका उद्देश्य न केवल मुनाफा कमाना, बल्कि देश को प्रगति की ओर ले जाना भी था, लेकिन उनकी ये प्लान उन पर भारी पड़ गया।
मॉल के उद्घाटन के दिन ही वहां की भीड़ ने दुकानों को लूट लिया। हालात इतने बिगड़ गए कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे पाकिस्तान पर सवाल खड़े हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, मॉल के उद्घाटन के मौके पर ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए विशेष ऑफर्स दिए गए थे। इन ऑफर्स के चलते भारी संख्या में लोग मॉल में जमा हो गए। वहीं जैसे-जैसे भीड़ बढ़ती गई, लोगों का लालच भी बढ़ता गया।
A businessman of Pakistani origin living abroad opened a huge mall in Gulistan-e-Johar locality of Karachi, which he named Dream Bazaar. And today on the day of inauguration he had announced a special discount. A crowd of about one lakh Paki goths stormed the mall and looted the… pic.twitter.com/wh98litD2b
— Baba Banaras™ (@RealBababanaras) September 1, 2024
इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने मॉल की दुकानों में लूटपाट शुरू कर दी। मॉल के सुरक्षाकर्मियों ने स्थिति को काबू में करने के लिए मॉल के दरवाजे बंद कर दिए, जिससे बाहर खड़ी भीड़ उग्र हो गई। वहीं उन्होंने लाठी-डंडों से हमला कर मॉल के कांच तोड़ दिए और अंदर घुसने की कोशिश की। स्थिति बिगड़ती देख सुरक्षाकर्मियों ने पुलिस को सूचित किया। हालांकि, पुलिस के आने के बावजूद भीड़ को नियंत्रित करना मुश्किल हो गया।
Newly opened Dream Bazaar Mall built by a foreign businessman in #Pakistan‘s Karachi Gulistan-e-Johar looted & vandalised by locals during its grand opening. Mall offered special discounts for locals, which led to massive crowds storming into the venue. Police accused of acting… pic.twitter.com/3tLl6Lu7ew
— Nabila Jamal (@nabilajamal_) September 1, 2024
पुलिस का कहना है कि उन्हें स्थिति के बेकाबू होने के बाद सूचना दी गई, जिसके कारण समय रहते कार्रवाई करना संभव नहीं हो पाया। बाद में कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति पर काबू पाया गया। इस घटना के वीडियो पर दुनियाभर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने तंज करते हुए लिखा, “और वे कश्मीर चाहते हैं।” वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, “अपने संस्थापकों को धन्यवाद करें कि अब देश आधिकारिक तौर पर भिखारियों कीअंतर्राष्ट्रीय राजधानी से लुटेरों की राजधानी बन गया है।”
यह भी पढ़ें: इसी को कहते है मजबूरी…बाढ़ के पानी में हालत खराब होने के बावजूद ऑर्डर देने पहुंचा डिलीवरी बॉय