Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Bachelor: बैचलर लड़कों ने खाली किया कमरा, जब अंदर जाकर मकान मालिक ने देखा तो उड़ गए होश

Bachelor: बैचलर लड़कों ने खाली किया कमरा, जब अंदर जाकर मकान मालिक ने देखा तो उड़ गए होश

नई दिल्ली: कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपने मकान मालिक की एक भी बात नहीं सुनते हैं और अपने हिसाब से चलते हैं. एक मकान मालिक ने बेंगलुरु में एक अनमैरिड को किराए पर घर दिया था और खाली करने के बाद उसने घर को रद्दी हालत में छोड़ दिया। एक बैचलर को किराए […]

Advertisement
bachelor in Bengaluru
  • April 27, 2023 1:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपने मकान मालिक की एक भी बात नहीं सुनते हैं और अपने हिसाब से चलते हैं. एक मकान मालिक ने बेंगलुरु में एक अनमैरिड को किराए पर घर दिया था और खाली करने के बाद उसने घर को रद्दी हालत में छोड़ दिया।

एक बैचलर को किराए का मकान ढूंढने में सबसे ज्यादा दिक्कत उठाना पड़ता है। क्योंकि जिनकी प्रॉपर्टी होती है वह सबसे पहले अपने जान पहचान वाले को मकान देना पसंद करते हैं‌. हालांकि कुछ लोग स्कूल कॉलेज वालों को भी अपने कमरे किराए पर देते हैं लेकिन इसके लिए एक शर्त जरूर रखते हैं कि कोई ऐसी हरकत ना करें जिससे उन्हें किसी तरह की परेशानी झेलनी पड़े।

पोडकास्ट होस्ट रवि हांडा ने एक घर की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए कहा कि मकान मालिक ने इस फ्लैट को एक पढ़े-लिखे अनमैरिड बैचलर को किराए पर दिया था, जिसने कमरे को खाली करते वक्त ऐसी रद्दी हालत में छोड़ दिया है। इस कमरे की हालत अब ऐसी है कि इसमें कोई भी नहीं जा सकता है. वह व्यक्ति बेंगलुरु में एक एमएनसी कंपनी में काम करता था. उस कमरे में हर जगह कूड़े का ढेर लगा हुआ था. इतना ही नहीं उस कमरे में हर जगह बीयर की अनगिनत खाली बोतलें पड़ी थी. स्लैब के चारों और पड़े कूड़े और टूटे हुए अलमारी से रसोई बहुत गंदी लग रही थी. फ्लैट के भीतर इस तरह से कूड़ा करकट नजर आ रहा था कि लंबे समय से इसकी सफाई नहीं की गई है।

रवि हांडा ने इस तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि इसी वजह से मकान मालिक कुंवारे लोगों को किराए पर घर देना पसंद नहीं करते हैं. एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने वाले एक पढ़े-लिखे अनमैरिड बैचलर ने इस कमरे में कूड़े का ढेर लगाया है।

बेंगलुरु के एक मकान मालिक ने रेडिट पर खुलासा किया था कि एक पढ़े-लिखे बैचलर व्यक्ति को उसने अपना 2 बीएचके फ्लैट किराए पर दिया था जो एक बड़ी एमएनसी कंपनी के लिए काम करता था‌‌. तीन-चार महीने रहकर किराया चुकाने के बाद वह व्यक्ति अचानक गायब हो गया. इसके बाद उसने मकान मालिक को कहा कि उसे फ्लैट खाली करना है और उसे सिक्योरिटी डिपॉजिट वापस चाहिए।

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Advertisement