Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • बब्बर शेर को प्यार से लगाया गले, बेखौफ होकर चुमा…. देखकर दंग रह जाएंगे

बब्बर शेर को प्यार से लगाया गले, बेखौफ होकर चुमा…. देखकर दंग रह जाएंगे

जंगल का राजा शेर अपनी दहाड़ने की क्षमता और आक्रामक रवैये के लिए जाना जाता है। लेकिन क्या हो जब यही खूंखार शेर अपनी अदाएं छोड़कर किसी को प्यार से गले लगा ले? ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला शेर को गले लगाती नजर आ रही है. इस दौरान बब्बर शेर भी महिला की गोद में आराम से लेटा हुआ है.

Advertisement
Babbar lion hugged the lion lovingly kissed it fearlessly you will be stunned to see video viral
  • December 29, 2024 8:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 days ago

नई दिल्ली: जंगल का राजा शेर अपनी दहाड़ने की क्षमता और आक्रामक रवैये के लिए जाना जाता है। लेकिन क्या हो जब यही खूंखार शेर अपनी अदाएं छोड़कर किसी को प्यार से गले लगा ले? ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला शेर को गले लगाती नजर आ रही है. इस दौरान बब्बर शेर भी महिला की गोद में आराम से लेटा हुआ है. वहीं इस महिला का विशालकाय शेर को गले लगाने और चूमने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

प्यारा हो सकता है

इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘मुझे आश्चर्य है कि एक शेर भी इतना प्यारा हो सकता है.’ आपको बता दें कि इस वीडियो को अब तक 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वायरल वीडियो में एक महिला शेर को गले लगाती है और उसे सहलाती है. महिला शेर की नाक पर भी चुंबन करती है, जबकि विशाल जानवर अपने तेज दांत और बड़ी जीभ बाहर निकालकर दहाड़ता है। महिला के शेर को किस करने के वीडियो पर यूजर्स ने खूब कमेंट्स किए. जहां कुछ लोग इसे ‘कूल’ बता रहे हैं, वहीं कुछ लोगों का कहना है कि महिला भाग्यशाली है कि उसे ऐसा शेर मिला। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘अगर आप इन जंगली जानवरों को शावक (शेर के बच्चे) के रूप में देखेंगे.

वफादार हो सकते हैं

वहीं अगर उनका पालन-पोषण घर के अंदर किया जाए तो वे बहुत प्यारे और वफादार हो सकते हैं। एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ‘यह वाकई मंत्रमुग्ध कर देने वाला है.’ इंसान और शेर के बीच ऐसा रिश्ता बहुत कम देखने को मिलता है. एक तीसरे उपयोगकर्ता ने टिप्पणी की, ‘उम्मीद है कि यह शेर अपनी जंगली प्रवृत्ति को याद रखेगा.

 

ये भी पढ़ें: मुर्गे के मुंह से निकली आग, लोगों के बीच मचा हड़कंप, वीडियो देखकर दंग रह जाएंगे

Tags

Lion
Advertisement