Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • बाबा कमरे में कर रहा था अय्याशी, उसके बाद जो हुआ शायद देख न पाए, देखें वीडियों…

बाबा कमरे में कर रहा था अय्याशी, उसके बाद जो हुआ शायद देख न पाए, देखें वीडियों…

वीडियो में अखाड़े का एक साधु बंद कमरे में एक महिला के साथ रंगरलियां मना रहा है, तभी इसकी जानकारी एक साध्वी मां को हो जाती है और वह हाथ में छड़ी लेकर वहां पहुंच जाती है. साध्‍वी मां ने दरवाजा खुलवाया और अंदर का नजारा देखकर हैरान रह गईं। अखाड़े के साधु को एक महिला के साथ देखकर वह साधु पर लाठियां बरसाने लगती है. इसके बाद साध्वी माता उस महिला की भी रिमांड लेती है जो बंद कमरे में उस नकली साधु के साथ अय्याशी कर रही थी।

Advertisement
Baba was having debauchery in the room, you might not be able to see what happened after that, watch the video...
  • December 3, 2024 3:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर आप कई तरह के वीडियो देखते ही होगें. वहीं भारत में जहां लोग साधु-संतों को भगवान का रूप मानते हैं, वहां ये वीडियो साधु-संतों के प्रति उनकी आस्था का गला घोंट सकता है. वीडियो में अखाड़े का एक साधु बंद कमरे में एक महिला के साथ रंगरलियां मना रहा है, तभी इसकी जानकारी एक साध्वी मां को हो जाती है और वह हाथ में छड़ी लेकर वहां पहुंच जाती है.

 

लाठियां बरसाने लगती

 

साध्‍वी मां ने दरवाजा खुलवाया और अंदर का नजारा देखकर हैरान रह गईं। अखाड़े के साधु को एक महिला के साथ देखकर वह साधु पर लाठियां बरसाने लगती है. इसके बाद साध्वी माता उस महिला की भी रिमांड लेती है जो बंद कमरे में उस नकली साधु के साथ अय्याशी कर रही थी। साध्वी माता महिला के दोस्त को पकड़कर उसके चेहरे पर जोर से मुक्का मारती हैं।

 

 

मुझे माफ कर दो

 

साध्‍वी मां उस महिला से कहती हैं, क्‍या तुम जानती हो कि उसने अब तक कितनी जिंदगियां बर्बाद की हैं? भेद खुलते ही साधु, साध्वी मां के चरणों में गिर जाता है और कहता है मां मुझे माफ कर दो। यह अखाड़े का मामला है लेकिन साध्वी उसे माफ करने की बजाय उस पर लात-घूंसों से हमला कर देती हैं। इस पूरी घटना के बारे में एख शख्स ने बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर जंगल की आग की तरह फैलता जा रहा है. हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि वीडियो कहां का है और साधु कौन है और किस अखाड़े से जुड़ा है। इस वीडियो की सत्यता की अभी पुष्टि नहीं हुई है. हमने जो भी लिखा है वो वीडियो के आधार पर है.

 

ये भी पढ़ें: मछलियों की बनाई माला और फिर गले में डाला, Video में देखकर लोटपोट हो जाएंगे

Advertisement