नई दिल्ली: इस दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कह नहीं सकते. वहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वायरल कंटेंट का एक ऐसा अड्डा है, जिसमें लोग सुबह से लेकर रात तक बिता सकते हैं. ये कंटेंट कई बार लोगों को हैरान भी कर देता हैं. वहीं इन दिनों इंटरनेट पर ऑटो रिक्शा की एक ऐसी ही तस्वीर लोगों का ध्यान खींच रही है, जिसे देखने के बाद सोच में पड़ जाएंगे. दरअसल यक़ीनन कह सकते है कि आपने आज तक कभी कोई ऐसा तीन पहिया ऑटो रिक्शा नहीं देखा होगा, जो बिल्कुल घर की तरह है. अगर इसको लेकर आपका जवाब ना है तो वायरल इस फोटो को देखना बनता है. वायरल इस फोटो में देखा जा सकता है कि एक ऑटो वाले ने रिक्शा में घर जैसी खिड़की लगवा दी है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है.
आप देख सकते है कि ऑटो वाले ने रिक्शा को इस तरह मोडिफाई करवाया है, जिस पर से लोगों का नजर नहीं हट पा रहा है. देखा जाए तो आमतौर पर ऑटो के पीछे एक छोटा-सा गेट होता है, लेकिन एक ऑटो वाले ने पीछे से लेफ्ट सीट में घर जैसी खिड़की लगवा दी है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. ऑटो में लगी ये खिड़की देखने में बिल्कुल अपार्टमेंट वाला लुक दे रहा हैं, जिसे असानी से खोल और बंद दोनों कर सकते है. यही वजह है कि यह फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
इस फोटो को एक्स पर @tanvigaikwad_9 नाम के अकाउंट से 29 अगस्त को शेयर किया गया है. वहीं फोटो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि क्या इस ऑटो में एक खिड़की है? इस पोस्ट को अब तक तीन लाख से अधिक लोग देख चुके हैं, जबकि चार हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. वहीं पोस्ट देखने के बाद एक यूजर ने लिखा कि इस ऑटो की लेफ्ट सीट को 1BHK का फ्लैट बना दिया है. गजब लुक. दूसरे ने लिखा कि ऑटो वाले का ड्रीम हाउस बेहद खास. तीसरे ने लिखा कि ये कोई ऑटो नहीं बल्कि पुष्पक विमान है.
यूपी में 4.87 लाख राज्यकर्मियों को नहीं मिलेगा वेतन, योगी ने लिया बड़ा फैसला!
कुछ लोग कई बार स्टंट के नाम पर कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिसकी कोई…
प्रधानमंत्री संग्रहालय एवं पुस्तकालय (पीएमएमएल) के सदस्य रिजवान कादरी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता…
दुनिया के मशहूर तबला वादक उस्ताद ज़ाकिर हुसैन का सोमवार सुबह अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को…
गिरफ्तार होने के बाद इडो पुलिस पूछताछ में दावा करता रहा कि यौन गतिविधि सहमति…
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में स्मार्टफोन्स पर आकर्षक छूट की पेशकश की जा रही…
बेहद करीबी पारिवारिक मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने एक बार अपनी इटालियन पत्नी…