Viral Video: आजकल सोशल मीडिया पर एक ऑटोवाला काफी फेमस हो रहा है। यह शख्स अबू ज़ैद है, जो ऑटो चलाने के साथ ही जिम भी करता है। अपनी मेहनत और लगन से अबू ज़ैद ने ऐसी शानदार बॉडी बना ली है कि देखकर आप भी दंग रह जाएंगे। अबू ज़ैद के इंस्टाग्राम पर 60 […]
Viral Video: आजकल सोशल मीडिया पर एक ऑटोवाला काफी फेमस हो रहा है। यह शख्स अबू ज़ैद है, जो ऑटो चलाने के साथ ही जिम भी करता है। अपनी मेहनत और लगन से अबू ज़ैद ने ऐसी शानदार बॉडी बना ली है कि देखकर आप भी दंग रह जाएंगे। अबू ज़ैद के इंस्टाग्राम पर 60 हजार से ज्यादा फॉलोवर हैं, जो उसकी फिटनेस और मेहनत को सलाम करते हैं।
अबू ज़ैद की बॉडी और फिटनेस देखकर लोग उसकी खूब तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “इस भाई ने अनुशासन और स्थिरता की परिभाषा को साबित कर दिया।” दूसरे ने लिखा, “भाई आप हमें बहुत इंस्पायर करते हो।” ऐसे ही कई यूजर्स ने अबू ज़ैद की तारीफ करते हुए कहा कि वह सभी को मोटिवेट करता है।
View this post on Instagram
अबू ज़ैद के वीरल होने के पीछे के कारण उनके सोशल मीडिया प्रोफाइल पर लोगों की भरपूर प्रशंसा है। उनके इंस्टाग्राम पोस्ट्स और स्टोरीज़ ने उन्हें एक स्टार बना दिया है, जहां फॉलोवर्स ने उनकी फिटनेस और अनुशासन को सराहा है। उनके सफलता का राज उनकी नियमितता और मेहनत में छुपा है, जिसने उन्हें लोगों के दिलों में बहुत पसंदीदा बना दिया है।
ये भी पढ़ें: Viral Video: आजकल के युवाओं में स्टंट का क्रेज, लड़की ने छत से लटककर बनाई रील