Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Delhi Metro में आंटियों ने की समोसे की पार्टी, ये देसी अंदाज देख लोग हुए हैरान

Delhi Metro में आंटियों ने की समोसे की पार्टी, ये देसी अंदाज देख लोग हुए हैरान

Trending Videos: मेट्रो में सफर करना आज के वक्त में सबसे सुविधाजनक तरीका है। मेट्रो से ट्रेवल करने का सबसे बड़ा फायदा ये है कि आपका वक्त बच जाता है और आप ट्रैफिक जाम में भी नहीं फंसते। हमें पता है कि मेट्रो के भीतर नीचे फर्श पर बैठना और कुछ भी खाना-पीना वर्जित होता […]

Advertisement
Delhi Metro में आंटियों ने की समोसे की पार्टी, ये देसी अंदाज देख लोग हुए हैरान
  • May 29, 2024 12:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

Trending Videos: मेट्रो में सफर करना आज के वक्त में सबसे सुविधाजनक तरीका है। मेट्रो से ट्रेवल करने का सबसे बड़ा फायदा ये है कि आपका वक्त बच जाता है और आप ट्रैफिक जाम में भी नहीं फंसते। हमें पता है कि मेट्रो के भीतर नीचे फर्श पर बैठना और कुछ भी खाना-पीना वर्जित होता है। हालांकि लोग इन नियमों को ताक पर रखते हैं। वो वहीं करते हैं, जिसके लिए मेट्रो प्रशासन द्वारा मना किया जाता है। सोशल मीडिया पर आजकल इसी से जुड़ा एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें दो आंटियां मेट्रो की सीट पर आराम से बैठकर समोसों की पार्टी करती हुई नजर आ रही है।

वीडियो में क्या?

वीडियो में आपको दिख रहा होगा कि दोनों औरते कैसे एकदम सुकून से मेट्रो के अंदर सीट पर बैठी हुई हैं। उनमें से एक महिला तो अपने दोनों पैर ऊपर करके ऐसे बैठी है जैसे अपने घर में बैठी हो। वो दोनों मेट्रो के भीतर ही मजे से समोसे खाने लगती हैं। उन्हें इस बात की जरा भी परवाह नहीं है कि देखने वाले उनके बारे में क्या सोचेंगे, वो तो बस अपने खाने में मगन हैं। इस दौरान एक आंटी सीट के नीचे प्लास्टिक का रैपर भी फेंकती हुई दिख रही है। इस पूरे वाक्ये को सामने बैठे एक यात्री ने अपने मोबाइल कैमरे में शूट कर लिया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rahul 🤴 king (@rr.rahul9917)

आंटियों के इस शानदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर rr.rahul9917 नाम के अकाउंट से साझा किया गया है, जिसे अब तक 6 लाख 90 हजार से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। जबकि 13 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है।

यह भी पढ़े-

पाकिस्तान में डॉक्टर से फ्लर्ट करने लगा मरीज, Video ने मचाया तहलका

Advertisement