• होम
  • खबर जरा हटकर
  • जीजा के जूते चुराने की कोशिश, लेकिन हुआ कुछ ऐसा जिसे देखकर आपकी हंसी रुक नहीं पाएगी, वीडियो हुआ वायरल

जीजा के जूते चुराने की कोशिश, लेकिन हुआ कुछ ऐसा जिसे देखकर आपकी हंसी रुक नहीं पाएगी, वीडियो हुआ वायरल

दिल्ली: आपने वो गाना तो सुना ही होगा… जूते ले लो… पैसे दे दो.. जी हां.. ऐसा ही कुछ मामला सामने आया है. लेकिन शुरुआत करने से पहले आपको कुछ बातें आपको जानना जरूरी है. सोशल मीडिया की दुनिया लोगों को अच्छा-खासा एंटरटेनमेंट मिल जाती हैं. जब भी कोई बोर होता है तो, सोशल मीडिया […]

Attempt to steal brother-in-law's toys, something that can't stop laughing, video goes viral
inkhbar News
  • May 4, 2024 11:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

दिल्ली: आपने वो गाना तो सुना ही होगा… जूते ले लो… पैसे दे दो.. जी हां.. ऐसा ही कुछ मामला सामने आया है. लेकिन शुरुआत करने से पहले आपको कुछ बातें आपको जानना जरूरी है. सोशल मीडिया की दुनिया लोगों को अच्छा-खासा एंटरटेनमेंट मिल जाती हैं. जब भी कोई बोर होता है तो, सोशल मीडिया पर आ जाता है और उसे यहां ऐसे-ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते है जो, उसे हंसने पर मजबूर कर देता है. कभी आपने देखा होगा कि अजीब तरीके से खाना बनाने का भी वीडियो वायरल होता है. तो कभी रील बनाने के दौरान लोग अजीबो-गरीब हरकत कर बैठते हैं. कुल मिलाकर अगर बात किया जाए तो सोशल मीडिया एंटरटेनमेंट का एक अच्छा साधन है. वहीं अगर आप मुड खराब है तो आप इस वायरल वीडियो को जरूर देखें.

 

 

जूते चुराने की कोशिश

 

आप को ये मालूम तो होगा ही भारत में शादी होती है तो जूता चुराई एक रस्म होती है, जो कि काफी प्रचलित है. इस रस्म में दूल्हे की साली दूल्हे के जूते चुराती है और वापस करने के बदले नेक लेती हैं. वहीं इसी रस्म का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि छोटा साला आपने जीजा के जूते चुराना चाहता है, लेकिन वो अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पा रहा है. दरअसल ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि जीजी ने जूते को अपने हाथों में लेकर ऊपर उठाया हुआ है. बता दें कि अब छोटे साले जूते तक इसलिए नहीं पहुंच पा रहे है क्योंकि, छोटे साले की लंबाई काफी छोटी है.

 

 

 

यूजर ने किया कमेंट

 

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर kucch_bikhre_ahsaas नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वहीं इस वीडियो को 4 हजार से ज्यादा लोगों ने देख चुके हैं. हालांकि एक यूजर ने वीडियो देखने के बाद लिखा है कि भाई का तो हक बनता है, दे दो यार. तो वहीं दूसरे ने लिखा है कि साला कब से जूते चुराने लगा, इस पर हक तो सालियों का होता है, ज्ञान बांटने से पहले ले भी लो.

 

 

ये भी पढ़ें: दुल्हन हुई किसी और से सेट, दुल्हे ने भी लगाया किसी और के साथ ठुमका, वीडियो हुआ वायरल

ये भी पढ़ें: मेट्रो में भिड़ गए कपल, लड़के पर टूट पड़ी लड़की, वीडियो हुआ वायरल