Advertisement

Assam Bulglary : घर में घुसा चोर, भूख लगने पर बनाई खिचड़ी, तो पकड़ा गया

Assam Bulglary नई दिल्ली, Assam Bulglary खिचड़ी खाना सेहत के लिए बहुत लाभदायक होता है, पर क्या ये खिचड़ी घर की तिजोरी के लिए भी उतनी ही फायदेमंद है? आपने खिचड़ी से होने वाला ऐसा फ़ायदा कभी नहीं सुना होगा जैसा असम में एक शख्स को हुआ. दरअसल एक चोर घर में चोरी करने घुसा […]

Advertisement
Assam Bulglary : घर में घुसा चोर, भूख लगने पर बनाई खिचड़ी, तो पकड़ा गया
  • January 12, 2022 6:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Assam Bulglary

नई दिल्ली, Assam Bulglary खिचड़ी खाना सेहत के लिए बहुत लाभदायक होता है, पर क्या ये खिचड़ी घर की तिजोरी के लिए भी उतनी ही फायदेमंद है? आपने खिचड़ी से होने वाला ऐसा फ़ायदा कभी नहीं सुना होगा जैसा असम में एक शख्स को हुआ.

दरअसल एक चोर घर में चोरी करने घुसा था. इसी बीच उसे उसकी भूख ने तंग किया. अब हम सब काम अपने पापी पेट के लिए ही तो करते है. बस यही सोच कर चोर ने चोरी छोड़ दी और वह खिचड़ी पकाने लगा. बस फिर क्या होना था, पापी पेट की वजह से चोर पुलिस के हाथों पकड़ा गया.

असम पुलिस ने ट्वीट कर दी जानकारी

चोरी के इस मज़ेदार किस्से को असम पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर मंगलवार को शेयर किया. ट्वीट के मुताबिक, पुलिस ने चोर को गुवाहाटी में गिरफ्तार किया था जिसके बाद ये अजीबोगरीब घटना खूब चर्चा में है.

 

पड़ोसियों ने की मदद

जानकारी के अनुसार, यह घटना गुवाहाटी के हेंगेराबारी इलाके की है. एक घर में चोरी के इरादे से एक शख्स घुस गया था. इस दौरान घर के मालिक बाहर थे. चोर ने खुद के लिए खिचड़ी पकाना शुरू ही किया था की उसकी उपस्थिति की भनक पड़ोसियों को हो गयी. बर्तनों की आवाज़ सुनकर पड़ोसियों ने चोर को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

 

ये भी पढ़ें :-

Bollywood Film : शादी के बाद बड़े पर्दे पर धमाल मचाएगी Vickat की जोड़ी, 100 करोड़ी फिल्म हाथ लगी
Big Incident in Unnao : उन्नाव जिले में गिरी दीवार, भाई और बहन की मौत

 

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

Advertisement