नई दिल्ली, एक पुलिस अधिकारी ने जो किया उसे देखकर पूरा देश उनकी तारीफ कर रहा है. ASP हेमेंद्र मीना ने एक दुल्हन की मदद कर उसका जीवन संवार दिया है.
सोशल मीडिया होने के कई लाभ हैं. जरुरत पड़ने पर इसके जरिए किसी को सहायता दी जा सकती है या किसी से सहायता ली जा सकती है. इसकी मिसाल कई बार देखने को भी मिलती रहती है. इसी तरह एक पुलिस अफसर ने सोशल मीडिया की मदद से एक लड़की की जिंदगी सवार दी है. जानकारी के अनुसार एक लड़की की शादी से एक दिन पहले उनके घर में आग लग गई. जिससे उस लड़की के घर का सारा सामान जलकर राख हो गया. इसी वजह से उनकी शादी के सपने भी उसी आग की भेट चढ़ गए. एक दयालु अधिकारी ने लड़की के लिए सोशल मिडिया के माध्यम से पैसे जुटाए और उसकी शादी करवा दी।
यह घटना 17 मई को राजस्थान के दौसा में हुई. जहां एक घर में लड़की की शादी की जोरो शोरों से तैयारी चल रही थी. जहां एक दिन पहले ही उसके घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. घर में रखा शादी का समान और कई अन्य सामान भी जलकर राख हो गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार, लड़की के पिता की सात साल पहले ही बीमारी होने की वजह से मौत हो चुकी है, उसकी मां अकेले ही बेटी एवं दो बेटोें का पाल रही है.
इस हादसे की जानकारी मिलते ही महकमे के ASP हेमेंद्र मीना ने पीड़ित परिवार की मदद करने का बड़ा कदम उठा लिया. इस लड़की की शादी के लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर लोगों से पूरी स्थिति साझा कर आर्थिक मदद करने की अपील की. पुलिस अधिकारी की अपील पर लोगों ने दिल खोलकर आर्थिक सहायता की.
पुलिस अधिकारी की अपील पर उस जख्मी परिवार के लिए सिर्फ 15 घंटे में 30 लाख रुपये इकट्ठे हो गए. तय समय पर लड़की की शादी कराई गई. शादी में हुए खर्च के बाद जो पैसे बचे हैं उनसे लड़की की मां घर भी बनवा सकेगी. इस नेक काम के लिए पुलिस अधिकारी खूब वाहवाही कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता रितेश देशमुख आज 17 दिसंबर को अपना 44वां जन्मदिन मना रहे…
केंद्र सरकार आज संसद में 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' बिल पेश करने जा रही है।…
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…