मैकडोनाल्ड के आउटलेट में पहुंचे एक लड़के ने वहां हर जगह अमेरिकियों की तस्वीर देख कर एशियन लोगों (अपनी और अपने दोस्त) की तस्वीर लगाने के बारे में सोचा और उसे लाकर लगा दिया. इस खबर के सामने आने के बाद से लोग मैकडोनाल्ड से इस पोस्टर के राइट्स खरीदकर अपने हर आउटलेट में लगाने के लिए मांग कर रहे हैं.
नई दिल्ली. किसी फूड आउटलेट में आपने अकसर पोस्टर लगे देखे होंगे जिनमें कोई वहां बनने वाले फूड आइटम को काफी बड़ी सी मुस्कुराहट के साथ एंज्वॉय कर रहा होगा. ऐसे में टेक्सास के होस्टन में रहने वाले यूट्यूबर जेव माराविला ने मैकडोनाल्ड के ऑउटलेट में जाकर नोटिस किया कि दिवार पर लगे सभी पोस्टर अमेरिकी लोगों के हैं. जेव को अहसास हुआ कि मीडिया में वैश्विक स्तर पर एशियाई लोगों को बहुत कम दिखाया जाता है. इसके बाद जेव ने तय किया कि मैकडोनाल्ड का बर्गर खाते हुए वह अपनी और अपने दोस्त क्रिस्टेन की एक फोटो आउटलेट की खाली दीवार पर लगाएगा.
इसके लिए जेव ने 7 डॉलर में मैकडोनाल्ड की यूनिफार्म खरीदी, उसे पहन कर एक स्कूल के बैकग्राउंड में बर्गर और फ्रैंचफ्राइज के साथ तस्वीर खींची, फोटोशॉप कर उसे मैकडोनाल्ड के स्टोर के लायक बनाया. फिर एक दिन दोनों दोस्ट मैकडोनाल्ड पहुंचे और जब उन्हें कोई नहीं देख रहा था तो उन्होंने चुपचाप अपनी तस्वीर दीवार पर लगा दी.
i noticed there was a blank wall at mcdonald’s so i decided to make this fake poster of me and my friend. It’s now been 51 days since i hung it up. pic.twitter.com/5OTf5aR4vm
— JΞVH M (@Jevholution) September 3, 2018
This guy should get paid. McDonalds should buy the poster. Pony up Golden Arches! https://t.co/agrAc0mw67
— JohnnyPappas (@johnnypappas) September 4, 2018
Hey @McDonalds, show equal representation and add this to the marketing in all of your locations. This man did you a favor https://t.co/jcKp378ViV #KeepThePosterUp https://t.co/0hqHlDL6ZF
— mayonnaise queen (@AndieLynn_) September 4, 2018
इतना ही नहीं इस घटना को 50 दिन बीत चुके हैं और पोस्टर अब भी वहीं है. लोगों को जेव की ये मस्तीभरी हरकत इतनी पसंद आ गई कि वे मैकडोनाल्ड से उस तस्वीर से राइट्स खरीद कर अपने हर रेस्टोरेंट में लगाएं.