नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर आए दिन कभी कोई ‘चाय वाला’ तो कोई ‘वड़ा पाव वाली’ वायरल होते रहते हैं। इसके आलावा कुछ ऐसे स्ट्रीट वेंडर्स भी होते है, जिनकी कहानी किसी भी आम शख्स को भावुक कर देगी। हाल ही में दिल्ली के तिलक नगर में एक एग रोल बेचने वाले बच्चे की कहानी […]
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर आए दिन कभी कोई ‘चाय वाला’ तो कोई ‘वड़ा पाव वाली’ वायरल होते रहते हैं। इसके आलावा कुछ ऐसे स्ट्रीट वेंडर्स भी होते है, जिनकी कहानी किसी भी आम शख्स को भावुक कर देगी। हाल ही में दिल्ली के तिलक नगर में एक एग रोल बेचने वाले बच्चे की कहानी वायरल हो रही है। इस बच्चे का नाम जसप्रीत है, जिसकी उम्र मात्र 10 साल है। इस बच्चे की कहानी को दिखाने के लिए इंस्टाग्राम पर @mrsinghfoodhunter नाम के फूड व्लॉगर सरबजीत सिंह ने उनका एक वीडियो साझा किया है।
सरबजीत बच्चे से पूछता है कि बेटा क्या खिला रहे हो? जिसपर बच्चा कहता है कि चिकन एग रोल। फिर सरबजीत पूछते हैं कि तुम कितने साल के हो? जिस पर बच्चा कहता है 10 साल। आगे व्लॉगर पूछते हैं कि आपने ये रोल बनाना किससे सीखा? जिस पर जसप्रीत जवाब देता है कि पापा से। फिर सरबजीत सवाल करते हैं कि क्या पापा दुकान पर नहीं आते हैं? बच्चा कहता है कि पापा की ब्रेन टीबी से मृत्यु हो गई है। सरबजीत पूछते है कि कब हुई उनकी डेथ? बच्चा कहता है कि 14 तारीख को।
इसके बाद सरबजीत सवाल करते हैं कि तुम्हारी मम्मी कहां है? जिस पर बच्चा बताता है कि वो तो पंजाब चली गई, यह कहकर कि मुझे तुम लोगों के साथ नहीं रहना। मेरी 14 साल की एक बहन है और मैं ही हमारा घर चलाता हूं। वह कहता है कि मैं काम के साथ पढ़ाई भी करता हूं। अभी मैं चाचा के साथ रहता हूं।
View this post on Instagram
बच्चे की भावुक कहानी सुनने के बाद सरबजीत खुद बच्चे के साथ फ्रेम में आते हैं और कहते हैं कि बेटा आपकी हिम्मत को सलाम है। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर आने के बाद तुझे इतना प्यार मिलेगा कि जिसे देखकर तुम्हें खूब मजा आएगा। इसके साथ ही वह लोगों से बच्चे की दुकान से रोल खरीदने की अपील भी करते हैं।
सरबजीत की इस वीडियो पर लोगों ने अपनी ढ़ेरों प्रतिक्रियाएं दी है। कई लोगों ने कहा कि हम बच्चे की दुकान पर जरूर जाएंगे। ऐसे बच्चों को जरूर सपोर्ट करना चाहिए। कई लोगों ने बच्चे की दुकान का पता भी पूछा।
यह भी पढ़े-
मंदिर में जाकर लगाओ धार्मिक नारे, जय श्री राम के नारे को लेकर हुई बहस, देखें यहां वीडियो