आपको बता दें कि क्रिसमस के बाद नए साल के मौके पर बड़ी संख्या में लोग मनाली या हिमाचल प्रदेश के कई स्थानों पर पहुंच रहे हैं. आंकड़ों के मुताबिक, इस हफ्ते मनाली में भारी बर्फबारी के कारण सोलंग और अटल टनल के बीच कम से कम 1,000 वाहन घंटों तक फंसे रहे.
नई दिल्ली: बर्फबारी देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और लेह लद्दाख का रुख कर रहे हैं, लेकिन जाने से पहले वहां की जमीनी स्थिति जरूर देख लें. एक के बाद एक डरावने वीडियो सामने आ रहे हैं. हाल ही में सामने आए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक गाड़ी बर्फीली सड़क पर फिसलकर खाई में जा गिरी.
यह वीडियो हिमाचल प्रदेश के मनाली का है. वीडियो में एक ट्रक भारी बर्फबारी के कारण बर्फीली सड़क पर फिसलता नजर आ रहा है. जैसे ही ड्राइवर ने ट्रक से नियंत्रण खोया, उसे खतरे का आभास हुआ और वह तुरंत चलते ट्रक से कूद गया. इसके बाद ट्रक सोलांग घाटी में जा गिरा.अगर ड्राइवर समय रहते छलांग नहीं लगाता तो बड़ा हादसा हो सकता था. ट्रक सहित चालक भी खाई में गिर जायेगा. घटना का ये डरावना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ऐसे कई अन्य वीडियो भी वायरल हो रहे हैं, जिसमें बर्फीली ढलान वाली सड़कों पर गाड़ियां फिसलती और टकराती नजर आ रही हैं.
This is Too Risky Please Avoid To Go Manali Himachal Pradesh 🙏 #manali #HimachalPradesh #hills pic.twitter.com/YasvRxbFpZ
— Mohit Goyal (@Mohit_9643) December 28, 2024
आपको बता दें कि क्रिसमस के बाद नए साल के मौके पर बड़ी संख्या में लोग मनाली या हिमाचल प्रदेश के कई स्थानों पर पहुंच रहे हैं. आंकड़ों के मुताबिक, इस हफ्ते मनाली में भारी बर्फबारी के कारण सोलंग और अटल टनल के बीच कम से कम 1,000 वाहन घंटों तक फंसे रहे. कुल्लू पुलिस ने करीब 5,000 पर्यटकों को बचाया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बर्फबारी के बाद हिमाचल प्रदेश में तीन राष्ट्रीय राजमार्गों समेत 200 से ज्यादा सड़कें प्रभावित हुई हैं. शिमला में 123, लाहौल स्पीति में 36 और कुल्लू में 25 सड़कें बंद हैं. बर्फबारी के बाद बिजली संकट भी पैदा हो गया है. लगभग पूरे राज्य में बिजली आपूर्ति प्रभावित है.
Also read…