Advertisement

Apple CEO कुक को ज़्यादा लगती थी सैलरी, कंपनी ने 40% घटाई

नई दिल्ली : iPhone के लिए प्रसिद्ध कंपनी Apple ने अपने मुख्य कार्यकारी अधिकारी यानी CEO की सैलरी में बड़ी कटौती की है. ब्लूमवर्ग की रिपोर्टबताती है कि Apple के सीईओ टिम कुक की सैलरी कम की गई है. दरअसल कुक ने खुद ही कंपनी से उनकी पेड को एडजस्ट करने का अनुरोध किया था.इसके […]

Advertisement
  • January 13, 2023 9:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : iPhone के लिए प्रसिद्ध कंपनी Apple ने अपने मुख्य कार्यकारी अधिकारी यानी CEO की सैलरी में बड़ी कटौती की है. ब्लूमवर्ग की रिपोर्टबताती है कि Apple के सीईओ टिम कुक की सैलरी कम की गई है. दरअसल कुक ने खुद ही कंपनी से उनकी पेड को एडजस्ट करने का अनुरोध किया था.इसके बाद उनकी सैलरी को 40 फीसद तक घटाया गया है.

कम होने के बाद इतनी है सैलरी

हालांकि वेतन में बड़ी कटौती के बाद भी एप्पल CEO टिम कुक को एक अच्छी खासी सैलरी दी जाएगी. अब उन्हें 49 मिलियन डॉलर यानी 4 अरब रुपये दिए जाएंगे. बता दें, कुक को साल 2022 के दौरान 99.4 मिलियन डॉलर की रकम मिला करती थी जिसमें से भी 30 लाख डॉलर बेसिक सैलरी, 83 मिलियन डॉलर स्टॉक अवॉर्ड और बोनस शामिल था. इससे पिछले साल यानी साल 2021 में टिम कुक को कुल 9.87 करोड़ डॉलर का भुगतान किया गया था.

स्टॉक का पर्सेंटेज बढ़ा

कुक को दिए गए नए पैकेज के तहत स्टॉक के पर्सेंटेज यूनिट्स में भी बढ़ोतरी की गई है. जिसे 50 फीसदी से बढ़ाकर 75 फीसदी कर दिया गया है, जो कंपनी के स्टॉक Apple के परफार्मेंस पर बेस्ड रहने वाले हैं. फाइलिंग में कंपनी ने जानकारी दी है कि जो कुक को पैकेज पेश किया गया है, वो कंपनी के परफॉरमेंस, शेयरहोल्डर फीडबैक और कुक के अनुरोध को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है. दरअसल पिछले साल टिम कुक के पैकेज की आलोचना की गई थी. कंपनी के शेयरहोल्डरों ने सीईओ को दिए गए पैकेज पर विरोध जताया था. लेकिन अधिकांश ने इसका समर्थन भी किया था.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement