नई दिल्ली। इन दिनों चर्चित लेस्बियन कपल यानी कि भारत की सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर अंजलि चक्रा और पाकिस्तान की सूफी मलिक अपनी प्रेम कहानी को लेकर एक बार फिर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। दरअसल, हाल ही में उन्होंने इंटरनेट पर अपने रिश्ते को खत्म करने की घोषणा कर दी है। जिससे उनके फैंस काफी शॉक्ड हो गए हैं।
बता दें कि अंजलि चक्रा और सूफी मलिक दोनों ने ही सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए अपने अलग होने की जानकारी दी है। इस दौरान, अंजलि ने पाकिस्तान की सूफी पर बेवफाई करने का आरोप लगाया है। जिसके बाद सूफी को काफी ट्रोल किया जा रहा है।
दरअसल, सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर अंजलि चक्रा और सूफी मलिक करीब 5 साल से एक-दूसरे को जानती हैं। वहीं अब इस लेस्बियन जोड़ी ने एक-दूसरे से अलग होने का ऐलान कर दिया है। गौरतलब है कि सूफी ने न्यूयॉर्क की एम्पायर स्टेट बिल्डिंग में अंजलि को प्रपोज किया था। यही नहीं उन्होंने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया था। यह कपल दक्षिण एशियाई संस्कृति और समलैंगिक प्रेम के वाइब्रेंस सेलिब्रेशन के लिए 2019 में इंटरनेट पर सनसनी बन गया था।
अब एक बार फिर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर सूफी ने एक पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि मैंने अपनी शादी से कुछ हफ्ते पहले उसे धोखा देकर गलती की। मैंने उसे बहुत दुख पहुंचाया है, जो मेरी सोच से परे है। मैं अपनी गलती स्वीकार कर रही हूं। मैंने लोगों को दुख पहुंचाया है। वहीं दूसरी तरफ अंजलि ने अपने भी अपनी पोस्ट में लिखा है कि ‘इस बात से झटका लग सकता है, लेकिन हमारे रास्ते बदल रहे हैं। हमने सूफी की बेवफाई के कारण अपनी शादी को कैंसिल करने और अपने रिश्ते को खत्म करने का फैसला किया है।’
मंगलवार को मुरादाबाद के स्टेडियम रोड पर तबला वादक अहमद खान थिरकवा की प्रतिमा लगाई…
तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक सवार…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रतियोगी पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर…
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…