मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पति और पत्नी के सेल फोन में लगे पासवर्ड ने उनकी शादीशुदा जिंदगी में जहर घोल दिया. दोनों के बीच शक को लेकर शुरू हुआ झगड़ा झगड़े में तब्दील हो गया। जिसके बाद बाद दोनों की काउंसिलिंग नारी उत्थान केंद्र में की गई। फिर जाकर कहीं दंपति ने अपनी गलती स्वीकार की और यह फैसला लिया गया कि वे अब अपने सेल फोन पर लॉक नहीं लगाएंगे और एक-दूसरे को अपना-अपना फोन भी चेक करने देंगे।
मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने एसएसपी कार्यालय में आवेदन देकर कहा कि उसकी शादी को 12 साल हो गए हैं. पति मेटलर्जिकल कंपनी में काम करता है। दोनों का एक छोटा बेटा है। महिला ने बताया कि उसका पति शराब के नशे में आए दिन मारपीट करता था। साथ ही पत्नी का आरोप था कि पति का किसी दूसरी महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था, इसलिए वह उसे प्रताड़ित किया करता था.
महिला की फरियाद को एसएसपी कार्यालय ने नारी उत्थान केंद्र काउंसलिंग (सलाह) के लिए भेजा था। जिसके बाद दोनों को यहां बुलाकर काउंसलिंग की गई। तब उन्हें अहसास हुआ कि पति-पत्नी के बीच भरोसे की कमी है। दोनों एक-दूसरे पर छोटी-छोटी बात को लेकर शक करते हैं और हमेशा अपने सेल फोन को लॉक लगाकर रखते हैं। दोनों के परिजनों को भी अगली काउंसलिंग के लिए बुलाया गया। इसकी काउंसलिंग भी की गई थी। इसके बाद दोनों पति-पत्नी ने अपनी गलती मानी और दोनों की सहमति से यह फैसला किया गया कि अब वे मोबाइल फोन को बिना लॉक के रखेंगे।
नारी उत्थान केंद्र के सलाहकार एमपी सिंह ने जानकरी दी कि पति-पत्नी के बीच शक स्थिति बनी थी इसलिए दोनों में झगड़ा हुआ था. उसने एसएसपी को आवेदन दिया था, जो सलाह के लिए नारी उत्थान केंद्र गए थे। जहां पति-पत्नी और उनके परिजनों को बुलाया गया। दोनों के बीच समझौता हो गया। पति-पत्नी अब एक-दूसरे को अपने फोन का पासवर्ड करने और एक-दूसरे के फोन का इस्तेमाल करने के लिए कहने को राज़ी हैं। दोनों को अपनी गलती का एहसास हुआ।
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…