नई दिल्ली, Anand Mahindra Tweet आनंद महिंद्रा अक्सर ऐसे लोगों से प्रभावित नज़र आते हैं जो आम ज़िन्दगी में कुछ न कुछ अनोखा कर दिखाते हैं. एक बार फिर आनंद महिंद्रा एक शख्स के जुगाड़ के मुरीद बने नज़र आ रहे हैं. जिसे उन्होने अपने सोशल मीडिया पर भी साझा किया है.
भारत के बिज़नस आइकन आनंद महिंद्रा को जब भी सोशल मीडिया पर कुछ अनोखा मिलता है तो वह उसकी सराहना करने के लिए साझा जरूर करते हैं. कुछ इसी तरह की सराहना उनका हाल ही में किया गया एक ट्वीट बता रहा है. जो एक शख्स के साइकिल को मोटरसाइकल बनाने के डिवाइस के बारे में है. ये क्रिएटिव जुगाड़ लोगों की नज़रों में आते ही वायरल हो चुका है.
वीडियो एक गुरसौरभ नाम के शख्स का है. जिसने अपनी देसी साइकिल को बिलकुल मोटरसाइकल में बदलने का रास्ता बना लिया है. आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा है, ‘ दुनिया में साइकल को मोटरसाइकल बनाने के कई डिवाइस बने हैं. लेकिन ये इतना छोटा डिवाइस जो कीचड़ में भी काम करता है और फ़ोन भी चार्ज कर सकता है काफी ख़ास है.’ अगले ट्वीट में वह लिखते हैं, ये डिवाइस मुझे मुनाफा देगा या नहीं ये तो मैं नहीं कह सकता लेकिन इसपर निवेश करना मेरे लिए काफी गर्व की बात होगी. अपने इस ट्वीट में उन्होंने आगे सोशल मीडिया यूज़र्स से अपील भी की ही की कोई यदि गुरसौरभ को जानता है तो उनका संपर्क करवाए.
क्या ख़ास है इस डिवाइस में
वीडियो में दावा किया गया है, कि केवल 20 मिनट तक पैडल मरने पर इस स्वदेशी साइकल की बैटरी 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है. ये अधिकतम 25 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार तक जा सकती है. चार्ज होने के बाद इसकी रफ़्तार 40 किलोमीटर भी हो जाती है. साथ ही ये डिवाइस में 170 किलोग्राम तक के वजन को उठाने की भी क्षमता है. कमाल की बात ये है की इस डिवाइस पर आग, पानी यहां तक की कीचड़ का भी कोई ख़ास प्रभाव नहीं पड़ता.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…