Anand Mahindra Tweet नई दिल्ली, Anand Mahindra Tweet आनंद महिंद्रा अक्सर ऐसे लोगों से प्रभावित नज़र आते हैं जो आम ज़िन्दगी में कुछ न कुछ अनोखा कर दिखाते हैं. एक बार फिर आनंद महिंद्रा एक शख्स के जुगाड़ के मुरीद बने नज़र आ रहे हैं. जिसे उन्होने अपने सोशल मीडिया पर भी साझा किया है. […]
नई दिल्ली, Anand Mahindra Tweet आनंद महिंद्रा अक्सर ऐसे लोगों से प्रभावित नज़र आते हैं जो आम ज़िन्दगी में कुछ न कुछ अनोखा कर दिखाते हैं. एक बार फिर आनंद महिंद्रा एक शख्स के जुगाड़ के मुरीद बने नज़र आ रहे हैं. जिसे उन्होने अपने सोशल मीडिया पर भी साझा किया है.
भारत के बिज़नस आइकन आनंद महिंद्रा को जब भी सोशल मीडिया पर कुछ अनोखा मिलता है तो वह उसकी सराहना करने के लिए साझा जरूर करते हैं. कुछ इसी तरह की सराहना उनका हाल ही में किया गया एक ट्वीट बता रहा है. जो एक शख्स के साइकिल को मोटरसाइकल बनाने के डिवाइस के बारे में है. ये क्रिएटिव जुगाड़ लोगों की नज़रों में आते ही वायरल हो चुका है.
This has been doing the #Signal rounds the last few days. Not the first device in the world to motorise a cycle. But this is a) An outstanding design—compact & efficient b) Rugged-loved the working in mud, making it an off-roader! c) Safe d) Savvy—a phone charging port! (1/3) pic.twitter.com/Fb4gwBd8FS
— anand mahindra (@anandmahindra) February 12, 2022
वीडियो एक गुरसौरभ नाम के शख्स का है. जिसने अपनी देसी साइकिल को बिलकुल मोटरसाइकल में बदलने का रास्ता बना लिया है. आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा है, ‘ दुनिया में साइकल को मोटरसाइकल बनाने के कई डिवाइस बने हैं. लेकिन ये इतना छोटा डिवाइस जो कीचड़ में भी काम करता है और फ़ोन भी चार्ज कर सकता है काफी ख़ास है.’ अगले ट्वीट में वह लिखते हैं, ये डिवाइस मुझे मुनाफा देगा या नहीं ये तो मैं नहीं कह सकता लेकिन इसपर निवेश करना मेरे लिए काफी गर्व की बात होगी. अपने इस ट्वीट में उन्होंने आगे सोशल मीडिया यूज़र्स से अपील भी की ही की कोई यदि गुरसौरभ को जानता है तो उनका संपर्क करवाए.
क्या ख़ास है इस डिवाइस में
वीडियो में दावा किया गया है, कि केवल 20 मिनट तक पैडल मरने पर इस स्वदेशी साइकल की बैटरी 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है. ये अधिकतम 25 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार तक जा सकती है. चार्ज होने के बाद इसकी रफ़्तार 40 किलोमीटर भी हो जाती है. साथ ही ये डिवाइस में 170 किलोग्राम तक के वजन को उठाने की भी क्षमता है. कमाल की बात ये है की इस डिवाइस पर आग, पानी यहां तक की कीचड़ का भी कोई ख़ास प्रभाव नहीं पड़ता.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर