Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Anand Mahindra Tweet : आनंद महिंद्रा हुए इस जुगाड़ के दीवाने, ट्वीट कर कही ये बात

Anand Mahindra Tweet : आनंद महिंद्रा हुए इस जुगाड़ के दीवाने, ट्वीट कर कही ये बात

Anand Mahindra Tweet  नई दिल्ली, Anand Mahindra Tweet  आनंद महिंद्रा अक्सर ऐसे लोगों से प्रभावित नज़र आते हैं जो आम ज़िन्दगी में कुछ न कुछ अनोखा कर दिखाते हैं. एक बार फिर आनंद महिंद्रा एक शख्स के जुगाड़ के मुरीद बने नज़र आ रहे हैं. जिसे उन्होने अपने सोशल मीडिया पर भी साझा किया है. […]

Advertisement
Anand Mahindra Tweet : आनंद महिंद्रा हुए इस जुगाड़ के दीवाने, ट्वीट कर कही ये बात
  • February 14, 2022 4:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Anand Mahindra Tweet 

नई दिल्ली, Anand Mahindra Tweet  आनंद महिंद्रा अक्सर ऐसे लोगों से प्रभावित नज़र आते हैं जो आम ज़िन्दगी में कुछ न कुछ अनोखा कर दिखाते हैं. एक बार फिर आनंद महिंद्रा एक शख्स के जुगाड़ के मुरीद बने नज़र आ रहे हैं. जिसे उन्होने अपने सोशल मीडिया पर भी साझा किया है.

साइकिल को बना देगा ‘मोटरसाइकल’

भारत के बिज़नस आइकन आनंद महिंद्रा को जब भी सोशल मीडिया पर कुछ अनोखा मिलता है तो वह उसकी सराहना करने के लिए साझा जरूर करते हैं. कुछ इसी तरह की सराहना उनका हाल ही में किया गया एक ट्वीट बता रहा है. जो एक शख्स के साइकिल को मोटरसाइकल बनाने के डिवाइस के बारे में है. ये क्रिएटिव जुगाड़ लोगों की नज़रों में आते ही वायरल हो चुका है.

सोशल मीडिया यूज़र्स को संपर्क करवाने के लिए कहा

वीडियो एक गुरसौरभ नाम के शख्स का है. जिसने अपनी देसी साइकिल को बिलकुल मोटरसाइकल में बदलने का रास्ता बना लिया है. आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा है, ‘ दुनिया में साइकल को मोटरसाइकल बनाने के कई डिवाइस बने हैं. लेकिन ये इतना छोटा डिवाइस जो कीचड़ में भी काम करता है और फ़ोन भी चार्ज कर सकता है काफी ख़ास है.’ अगले ट्वीट में वह लिखते हैं, ये डिवाइस मुझे मुनाफा देगा या नहीं ये तो मैं नहीं कह सकता लेकिन इसपर निवेश करना मेरे लिए काफी गर्व की बात होगी. अपने इस ट्वीट में उन्होंने आगे सोशल मीडिया यूज़र्स से अपील भी की ही की कोई यदि गुरसौरभ को जानता है तो उनका संपर्क करवाए.

क्या ख़ास है इस डिवाइस में

वीडियो में दावा किया गया है, कि केवल 20 मिनट तक पैडल मरने पर इस स्वदेशी साइकल की बैटरी 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है. ये अधिकतम 25 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार तक जा सकती है. चार्ज होने के बाद इसकी रफ़्तार 40 किलोमीटर भी हो जाती है. साथ ही ये डिवाइस में 170 किलोग्राम तक के वजन को उठाने की भी क्षमता है. कमाल की बात ये है की इस डिवाइस पर आग, पानी यहां तक की कीचड़ का भी कोई ख़ास प्रभाव नहीं पड़ता.

यह भी पढ़ें:

Hijab Row: कर्नाटक में बढ़ते विवाद के बीच शिक्षण संस्थान 16 फरवरी तक किए गये बंद

Horrific Accident in Rajasthan भिवाड़ी में निर्माणाधीन इमारत हुई जमींदोज, एक की मौत- दर्जन भर मजदूर हुए घायल

 

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

Advertisement