• होम
  • खबर जरा हटकर
  • सोशल मीडिया पर शायराना हुए आनंद महिंद्रा, अब जमकर हो रहे है वायरल

सोशल मीडिया पर शायराना हुए आनंद महिंद्रा, अब जमकर हो रहे है वायरल

नई दिल्ली: देश के मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह आए दिन कोई ना कोई मनोरंजक वीडियोज और पोस्ट शेयर करते रहते हैं. हाल ही में आनंद महिंद्रा शायराना अंदाज में नजर आए है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर एक मजेदार शायरी शेयर की है, जो देखते ही देखते […]

Anand Mahindra new tweet
inkhbar News
  • March 5, 2023 3:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: देश के मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह आए दिन कोई ना कोई मनोरंजक वीडियोज और पोस्ट शेयर करते रहते हैं. हाल ही में आनंद महिंद्रा शायराना अंदाज में नजर आए है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर एक मजेदार शायरी शेयर की है, जो देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो गई.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर मशहूर बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने बीते शनिवार को एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने एक मजेदार शायरी लिखी है. पोस्ट में लिखा है कि, खुदा की मोहब्बत को फना कौन करेगा, सभी बंदे नेक हो तो गुनाह कौन करेगा। ऐ खुदा मेरे दोस्तों को सलामत रखना, वरना मेरी सलामती की दुआ कौन करेगा। रखना मेरे दुश्मनों को भी महफूज, वरना मेरे तेरे पास आने की दुआ कौन करेगा।

आपकी सलामती की दुआ हम करते है सर

मशहूर बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा द्वारा ट्वीट किए जाने के बाद अब तक 5 लाख से अधिक लोग देख चुके है, वहीं 7 हजार से ज्यादा लोग लाइक भी किए हैं. इतना हीं नहीं लाइक और रिक्शन का सिलसिला अभी भी जारी है. उनके इस पोस्ट पर यूजर्स अलग-अलग अंदाज में रिएक्शन दे रहे हैं. उनकी इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा कि यूं ना रुलाया कर मुझे ऐ जिंदगी, मुझे चुप कराने वाला कोई नहीं है. एक अन्य यूजर ने लिखा कि वाह सर लाजवाब आप एक नेक दिल इंसान है आप की सलामती की दुआ हम करते हैं. वहीं तीसरे यूजर ने लिखा कि सर जी थार तो बहुत गिफ्ट कर दिए अब एक गरीब कन्या का विवाह भी करा दो. वहीं एक यूजर की बात का रिप्लाई करते हुए मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने लिखा कि आप ठीक कह रहे हैं. पंक्तियां अच्छी हैं, चाहे लेखक कोई भी हो।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद