• होम
  • खबर जरा हटकर
  • Anand Mahindra: इस खूबसूरत जगह को देख मंत्रमुग्ध हुए आनंद महिंद्रा, लोगों से की ये रिक्वेस्ट

Anand Mahindra: इस खूबसूरत जगह को देख मंत्रमुग्ध हुए आनंद महिंद्रा, लोगों से की ये रिक्वेस्ट

नई दिल्ली: उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने महाराष्ट्र के कलसुबाई पर्वत की मनमोहक सुंदरता को दर्शाने वाला एक वीडियो को फिर से शेयर किया है. उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में पर्वत शिखर के मनोरम दृश्यों की मंत्रमुग्ध कर देने वाली क्लिप साझा करते हुए आनंद महिंद्रा ने अपने फॉलोअर्स से रुको और गुलाबों को सूंघो आग्रह […]

Anand Mahindra
inkhbar News
  • April 28, 2024 4:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्ली: उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने महाराष्ट्र के कलसुबाई पर्वत की मनमोहक सुंदरता को दर्शाने वाला एक वीडियो को फिर से शेयर किया है. उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में पर्वत शिखर के मनोरम दृश्यों की मंत्रमुग्ध कर देने वाली क्लिप साझा करते हुए आनंद महिंद्रा ने अपने फॉलोअर्स से रुको और गुलाबों को सूंघो आग्रह किया, जो जीवन के सरल सुखों को अपनाने का इरादा रखते हैं.

शानदार नजारा

इगतपुरी के पास महिंद्रा की इंजन फैक्ट्री के निकट स्थित कलसूबाई, महाराष्ट्र की सबसे ऊंची चोटी है जो आसपास के परिदृश्य का शानदार नजारा पेश करती है. आनंद महिंद्रा ने अपने पोस्ट में कहा कि कई बार इगतपुरी जाने के बावजूद उन्होंने कभी इस जगह और इसकी सुंदरता के बारे में नहीं सुना. इस वीडियो को सबसे पहले एक्स अली अल समाही ने 26 अप्रैल को शेयर किया था.

इस वीडियो शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा कि कलसूबाई जो इगतपुरी के पास है, मैं कई बार यहां गया हूं, लेकिन इस जगह के बारे में कभी नहीं सुना. इसके लिए हमें निश्चित रूप से जीवन में रुकने और गुलाबों को सूंघने का समय निकालना चाहिए.

यह भी पढ़े-

PM Modi Speech: कांग्रेस ने लोकतंत्र को बर्बाद किया, पीएम मोदी का विपक्ष पर हमला