नई दिल्ली: ट्रेडमिल बाजार में काफी महंगा मिलता है और इसे खरीदना हर किसी के बस की नहीं है, लेकिन एक शख्स ने ऐसा जुगाड़ किया जिसे देखकर आप भौचक्के रह जाएंगे. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी धूम मचा रही है।
कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें सर्दी हो या गर्मी उसे कोई फर्क नहीं पड़ता. वह सिर्फ अपने रेगुलर एक्सरसाइज पर पूर्ण रूप से ध्यान देते हैं. हालांकि, कुछ लोग ठंड के समय में घर पर ही वर्कआउट करना पसंद करते हैं. हर रोज बाहर जाकर रनिंग या वॉक कर पाना इतना आसान नहीं होता. इस वजह से कई लोगों ने अपने घरों में ट्रेडमिल बाजार से खरीदकर रखा हुआ है और उसी पर अपना वॉक करते हैं. हालांकि, बाजार में ट्रेडमिल काफी महंगा मिलता है और इसे खरीदना हर किसी के बस की नहीं है, लेकिन एक शख्स ने ऐसा जुगाड़ किया जिसे देखकर आप भौचक्के रह जाएंगे।
जाने माने बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो को देखा तो हैरान रह गए और इसे खुद को शेयर किए बिना रह नहीं पाए. घर के अंदर किचन में शख्स ने ऐसा जुगाड़ लगाया और बिल्कुल ट्रेडमिल की तरह दौड़ लगाने लगा. इस वीडियो के शुरुआत में आप देख सकते हैं कि शख्स अपने किचन में गया और उसके बाद डिश वॉश लिक्विड को जमीन पर गिराया. फिर वह उसी के ऊपर धीरे-धीरे वॉक करने की शुरुआत कर दी और फिर कुछ ही समय में दौड़ लगाने लगा. इस दौरान वह ट्रेडमिल की तरह स्पीड बढ़ाने की एक्टिंग भी कर रहा था।
इस वीडियो को बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि दुनिया में सबसे कम लागत वाली ट्रेडमिल और इस साल के इनोवेशन अवॉर्ड की पुरस्कार जाती है. जब से जाने माने बिजनेसमैन आंनद महिंद्रा ने इस वीडियो को शेयर किया, तब से लेकर अब तक 17 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 63 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस पर लोगों ने कई अजीबोगरीब प्रतिक्रिया भी दी है. एक यूजर ने लिखा कि अब इंसानों की जिंदगी किस मोड़ पर आ गई. हालांकि, यह बहुत रिस्की है और इस वॉक से शख्स चोटिल भी हो सकता है।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
केंद्र सरकार आज संसद में 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' बिल पेश करने जा रही है।…
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…