घर के किचन में अजीबोगरीब ट्रेडमिल देखकर आनंद महिंद्रा के भी उड़े होश, जानिए क्या कहा..

नई दिल्ली: ट्रेडमिल बाजार में काफी महंगा मिलता है और इसे खरीदना हर किसी के बस की नहीं है, लेकिन एक शख्स ने ऐसा जुगाड़ किया जिसे देखकर आप भौचक्के रह जाएंगे. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी धूम मचा रही है।

कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें सर्दी हो या गर्मी उसे कोई फर्क नहीं पड़ता. वह सिर्फ अपने रेगुलर एक्सरसाइज पर पूर्ण रूप से ध्यान देते हैं. हालांकि, कुछ लोग ठंड के समय में घर पर ही वर्कआउट करना पसंद करते हैं. हर रोज बाहर जाकर रनिंग या वॉक कर पाना इतना आसान नहीं होता. इस वजह से कई लोगों ने अपने घरों में ट्रेडमिल बाजार से खरीदकर रखा हुआ है और उसी पर अपना वॉक करते हैं. हालांकि, बाजार में ट्रेडमिल काफी महंगा मिलता है और इसे खरीदना हर किसी के बस की नहीं है, लेकिन एक शख्स ने ऐसा जुगाड़ किया जिसे देखकर आप भौचक्के रह जाएंगे।

ट्रेडमिल के बिना किचन में लगाई दौड़

जाने माने बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो को देखा तो हैरान रह गए और इसे खुद को शेयर किए बिना रह नहीं पाए. घर के अंदर किचन में शख्स ने ऐसा जुगाड़ लगाया और बिल्कुल ट्रेडमिल की तरह दौड़ लगाने लगा. इस वीडियो के शुरुआत में आप देख सकते हैं कि शख्स अपने किचन में गया और उसके बाद डिश वॉश लिक्विड को जमीन पर गिराया. फिर वह उसी के ऊपर धीरे-धीरे वॉक करने की शुरुआत कर दी और फिर कुछ ही समय में दौड़ लगाने लगा. इस दौरान वह ट्रेडमिल की तरह स्पीड बढ़ाने की एक्टिंग भी कर रहा था।

The lowest cost treadmill in the world. And this year’s Innovation Award trophy goes to… pic.twitter.com/oMlyEPBQoy

— anand mahindra (@anandmahindra) January 7, 2023

शेयर किए बिना रह नहीं पाए आनंद महिंद्रा

इस वीडियो को बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि दुनिया में सबसे कम लागत वाली ट्रेडमिल और इस साल के इनोवेशन अवॉर्ड की पुरस्कार जाती है. जब से जाने माने बिजनेसमैन आंनद महिंद्रा ने इस वीडियो को शेयर किया, तब से लेकर अब तक 17 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 63 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस पर लोगों ने कई अजीबोगरीब प्रतिक्रिया भी दी है. एक यूजर ने लिखा कि अब इंसानों की जिंदगी किस मोड़ पर आ गई. हालांकि, यह बहुत रिस्की है और इस वॉक से शख्स चोटिल भी हो सकता है।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Tags

"Desi JugaadAnand MahindraAnand Mahindra TweetAnand Mahindra videoDesi Jugaad NewsDesi Jugaad videodesi treadmillkitchenkitchen hacktreadmill
विज्ञापन