नई दिल्ली: कुदरत की बनी इस धरती पर कई चमत्कार होते रहते हैं. कई ऐसी घटनाएं होती है जिन पर विश्वास करना बेहद मुश्किल होता है. ऐसे ही हैरान कर देने वाला मामला संयुक्त राष्ट्र अमेरिका से आया है. जहां एक अमेरिकी महिला ने 13 महीने के अंदर दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। […]
नई दिल्ली: कुदरत की बनी इस धरती पर कई चमत्कार होते रहते हैं. कई ऐसी घटनाएं होती है जिन पर विश्वास करना बेहद मुश्किल होता है. ऐसे ही हैरान कर देने वाला मामला संयुक्त राष्ट्र अमेरिका से आया है. जहां एक अमेरिकी महिला ने 13 महीने के अंदर दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है।
रिपोर्ट के अनुसार फ्रेंकी अल्बा नाम की महिला ने लगातार दो जुड़वा बच्चों को जन्म देकर सबको चौंका दिया हैं. सबसे पहले 2021 में जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था, जिसका नाम लेवी (बेटे) और लुका है. इसके बाद नवंबर 2022 में अल्बा ने दोबारा जुड़वा बच्चों को जन्म दिया, इस बार अल्बा ने लिडिया और लिंली नामक दो बेटियों को जन्म दिया है. इस प्रक्रिया को मोमो ट्विन्स कहा जाता है. जो 35000 से 60000 लोगों में से केवल एक महिला के साथ होता है.
University of Alabama at Birmingham की एक रिपोर्ट के मुताबिक मोमो ट्विन्स एक ऐसी स्थिति है जिसमें गर्भ में एक ही प्लेसेंटा और अमिटोटिक थैली साझा करते हैं. इस तरह के गर्भावस्था में डिलीवरी के वक्त बच्चों की मृत्यु जैसी दिक्कतों का जोखिम बढ़ जाता है. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए अल्बा ने अस्पताल में 50 दिन बिताएं हैं, उन्होंने बताया कि यह समय बहुत ही चुनौतीपूर्ण था, इस दौरान मुझे और हमारे बच्चों की जिंदगी पर खतरा था, हालांकि पति और परिवार के सहयोग से ये सब ठीक हो गया. डॉक्टर की टीम दोनों जुड़वा बच्चों को देखरेख कर रही है, दोनों की स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उन्हें हर समय चेक किया जाता है।
इसे भी जरूर पढ़ें..
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद