नई दिल्ली: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की खबरें आज कल सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर छाई हुई हैं। इतना ही नहीं दोनों के हर फंक्शन की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती हैं। हाल ही में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का कार्ड इसी चर्चा का विषय […]
नई दिल्ली: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की खबरें आज कल सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर छाई हुई हैं। इतना ही नहीं दोनों के हर फंक्शन की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती हैं। हाल ही में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का कार्ड इसी चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का कार्ड इतना शानदार है कि लोग इस कार्ड पर से अपनी नज़रे नहीं हटा पा रहे हैं।
आपको बता दें कि अंबानी परिवार भारत के सबसे अमीर कारोबारी परिवार में से एक है। अंबानी परिवार अपने बच्चों की शादी को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते। इसी तरह अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का कार्ड भी अब काफी यादगार बन गया है। सोशल मीडिया पर अनंत और राधिका की शादी के कार्ड का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि इंविटेशन कार्ड एक बॉक्स के रूप में डिजाइन किया हुआ है। इस बॉक्स को खोलने के बाद किसी प्राचीन मंदिर की प्रतिकृति सरीखा मिलती है। इसके बाद इसमें सबसे पहले दो दरवाजे होते हैं, उन्हें खोलने पर कार्ड के अंदर एंट्री की जाती है। जानकारी के मुताबिक उस दरवाजे को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के आने वाले शादीशुदा जीवन की नई शुरुआत के संकेत के तौर पर दिखाया गया है।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के कार्ड को और ज्यादा खास बनाता है नीता अंबानी द्वारा लिखा गया एक खास पत्र। दरअसल इस पत्र को खुद नीता अंबानी ने लिखा है। इतना ही नहीं इस कार्ड में सोने से बनी मूर्तियां लगी हैं, और तो और इस कार्ड के अंदर भगवान गणेश, भगवाण विष्णु, लक्ष्मी, राधा-कृष्ण, दुर्गा आदि देवी-देवताओं की तस्वीरें बनी हुई हैं। इस
रॉयल वेडिंग कार्ड में सभी गेस्ट के नाम के साथ-साथ नीता अंबानी की ओर से एक लेटर भी है। नीता अंबानी ने उस लेटर में अपनी भावनाएं जाहिर की हैं और सभी अतिथियों से अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के इस पावन मौके पर पधारने का अनुरोध किया है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस रॉयल वेडिंग कार्ड की कीमत 1 से 5 लाख के आस-पास तक हो सकती है।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी भी उनके वेडिंग कार्ड की तरह ही काफी रॉयल होने वाली है। इतना ही नहीं दोनों की शादी में होने वाले कार्यक्रमों की चर्चा भी आज कल खूब हो रही है। जानकारी के मुताबिक अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी अगले महीने होने वाली है। दोनों की शादी की तारीख 12 जुलाई तय की गई है। इतना ही नहीं शादी के बाद 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद और 14 जुलाई को मंगल उत्सव के कार्यक्रम रखे गए हैं। शादी के कार्ड के साथ बॉक्स में हर समारोह के लिए अलग-अलग कार्ड दिए गए हैं।
#WATCH | Video of wedding invitation card of Anant Ambani and Radhika Merchant as shared by one of the card recepients pic.twitter.com/zTas6pjsUM
— ANI (@ANI) June 27, 2024
Also Read…
महीनेभर पहले हुई थी मंदिर की खुदाई, अचानक दिखी ऐसी चीज, फिर….