Genius Anti-Theft Idea: AirPods यूज करने वालों को सबसे ज्यादा डर इनके चोरी होने का होता है। हाल ही में AirPods चोरी के कई मामले सामने आए थे। लेकिन कुछ लोग अपनी क्रिएटिविटी से हर समस्या का हल खोज लेते हैं। ऐसी ही एक तरकीब हाल ही में वायरल हुई है, जिसमें एक यूजर ने […]
Genius Anti-Theft Idea: AirPods यूज करने वालों को सबसे ज्यादा डर इनके चोरी होने का होता है। हाल ही में AirPods चोरी के कई मामले सामने आए थे। लेकिन कुछ लोग अपनी क्रिएटिविटी से हर समस्या का हल खोज लेते हैं। ऐसी ही एक तरकीब हाल ही में वायरल हुई है, जिसमें एक यूजर ने Apple AirPods केस पर ‘Micromax’ का लोगो बना दिया है। ताकि इसे चोरी होने से बचाया जा सके। इस ट्रिक को देखकर लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं।
माइक्रोब्लॉगिंग साइट ‘एक्स’ पर एक यूजर ने पुडुचेरी की सड़कों की तस्वीरें शेयर करते हुए एयरपॉड्स चोरी की घटनाओं पर चर्चा की। इस पर एक अन्य यूजर ‘@baskedsamosa’ ने फोन स्नैचिंग से बचने का अनोखा आईडिया बताया। यूजर ने ‘AirPods’ केस की एक फोटो पोस्ट की, जिस पर माइक्रोमैक्स का लोगो लगा हुआ था। इसके कैप्शन में उसने लिखा, “यही कारण है कि मैंने अपने एयरपॉड्स पर माइक्रोमैक्स का लोगो लगाया है, ताकि इसे माइक्रोमैक्स समझकर कोई चोरी न करे।”
same reason why i engraved the 👊 emoji on my airpods so that it gets confused as micromaxx and gets saved pic.twitter.com/Bb17bEkHII
— basked samosa 👾 (@basked_samosa) June 9, 2024
यह कमेंट ‘एक्स’ पर काफी पॉपुलर हो रहा है और इसे 3.2 लाख से भी ज्यादा बार देखा गया है। कमेंट सेक्शन में यूजर्स के अलग-अलग रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। एक यूजर ने मजाक में कहा, ‘टिम कुक इन माइक्रोमैक्स एयरपॉड्स को वापस लेने के लिए तैयार हैं।’ दूसरे ने कहा, ‘ये तो काफी चालाकी भरा आइडिया है।’ एक अन्य ने कमेंट किया, ‘मैं सोच रहा था कि सैमसंग का लोगो लगाना चाहिए, लेकिन आपकी सोच दुनिया से काफी अलग है।’
इस क्रिएटिव तरकीब ने न सिर्फ लोगों का ध्यान खींचा है, बल्कि यह दिखाता है कि कैसे छोटी-छोटी क्रिएटिविटी से बड़ी समस्याओं का हल निकाला जा सकता है।
ये भी पढ़ें: Viral Video: नदी में कूदे कपल की जान बचाकर पहले ‘भलाई’, फिर जमकर ‘धुलाई’