Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • कहीं बाथटब का मजा लेते हुए तो कहीं पानी में तैरती हुई नाव पर बैठकर या बैड पर लेटकर, ये हैं दुनिया के 5 शानदार थिएटर

कहीं बाथटब का मजा लेते हुए तो कहीं पानी में तैरती हुई नाव पर बैठकर या बैड पर लेटकर, ये हैं दुनिया के 5 शानदार थिएटर

Amazing Cinema and Movie Theater: फिल्मों के शौकीन तो आपको हर जगह देखने को मिलते हैं और फिऱ अपनी पसंदीदा मूवी को थिएटर पर बनी बड़ी स्क्रिन पर देखना फिल्म मजा दोगुना कर देती है. आज हम आपको दुनिया के उन शानदार मूवी थिएटर के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप बैठने की बजाय लेटकर, तैरकर, नहाते हुए ड्राइविंग करते हुए हर तरीके से मूवी का मजा ले सकते हैं.

Advertisement
थिएटर
  • January 19, 2018 1:11 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: कभी दोस्तों के साथ तो कभी रिश्तेदारों के साथ और कभी अपने लव पार्टनर के साथ आप थिएटर में फिल्में देखने तो आप कई बार गए होंगे. वी देखने के लिए आप अक्सर उन थिएटरों को चुनते हैं जो आपके लिए काफी कंफ्टेबल हो यानि आरामदायक हो. ताकि आप मूवी का अच्छे से मजा ले सके. लेकिन क्या आपने थिएटर के अंदर कभी नाव में बैठकर या अपने पार्टनर के साथ बैड पर लेट कर या फिर बाथटब में बैठकर बड़े पर्दे पर अपनी पसंदीदा मूवी देखने का मज लिय है. आप भी सोच रहे होंगे कि क्या वाकई ऐसा हो सकता है, जी हां ऐसा बिल्कुल मुमकीन है. आज आपको दुनिया के कुछ ऐसे ही शानदार थिएटर यानि सिनेमाघरों के बारे में बताने के साथ उनकी तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं, जहां आप कुछ ऐसे ही मजे लेते हुए अपनी पसंदीदा मूवी का लुत्फ उठा सकते हैं.

1. साई-फाई डाइन-इन थिएटर, ओरलैंडो, अमेरिका- इस थिएटर में अंदर घुसने के साथ ही आपको पिकनिक जैसा अहसास होना शुरू हो जाएगा. दरअसल, साई-फाई डाइन-इन थिएटर में आप कार की सीट पर बैठकर फिल्म का मजा ले सकते हैं. इसी के साथ आप अपनी कार की सीट पर बैठे-बैठे ही लंच या डिनर का ऑर्डर दे सकते हैं.

2. आईकिया बेडरूम सिनेमा, मास्को-

इस थिएटर हॉल में घुसते के साथ आपको ऐसा लगेगा मानों आप अपने बैडरूम में एंटर कर गए हों और अपने बैठ पर आराम से लेट कर मूवी देख रहे हो. आईकिया बेडरूम सिनेमा में आप बैड पर लेट कर आराम से मूवी देख सकते हैं. खास बात यह है कि इस दौरान आपके बैड के बगल में स्लीपर, कंबल और टेबल लैंप जैसी चीजें भी मौजूद होंगी जो आपको अपने बेडरूम का फील देंगी.

3. हॉट टब सिनेमा, लंदन-

हॉट टब सिनेमा एक बहुत अनोखा थिएटर है. इस थिएटर में आपको लगेगा कि आप सिनेमा घर में नहीं बल्कि वॉटर पार्क में स्विमिंग पूल में मजे ले रहे हैं. दरअसल हॉट टब सिनेमा थिएटर में एक पानी से भरे टब में आप अपने दोस्तों और लव पार्टनर के साथ बैठकर मन पसंद मूवी का मजा ले सकते हैं. इसी के साथ आप टब में बैठे हॉट वाटर के साथ ड्रिंक का मजा भी ले सकते हैं.

4. सिनेमा सुरलियाउ थिएटर, पेरिस- यह एक ऐसा अनोखा थिएटर है जहां आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ नाव में बैठकर अपनी पसंदीदा मूवी का मजा ले सकते हैं. खास बात यह भी है कि इस थिएटर में बैठने का अरेजमेंट हर मूवी के साथ बदलता ऱहता है. इतना ही नवी इसमें दर्शक पानी में तैरती नाव में बैठकर फिल्म देखते हैं.

5. बुडा बेड सिनेमा, बुडापेस्ट, हंगरी- यह सिनेमा सेंट्रल यूरोप का एकमात्र बेड थिएटर सिनेमा है. बुडा बेड सिनेमा नवंबर 2014 में खोला गया था . बुडा बेड सिनेमा में डबल बेड की साइज के सोफे मौजूद हैं जहां आप अपने पूरे परिवार के साथ आराम से इस सोफे पर बैठकर या लेटकर अपनी पसंदीदा मूवी का मजा ले सकते हैं.

इन तस्वीरों को पहली नजर में देखकर जी घिन्ना जाएगा लेकिन दूसरी बार देखने पर माजरा समझ में आएगा

गधे और जेब्रा का मिक्स ‘जॉन्की’ जैसे जानवरों के 10 विचित्र हाइब्रिड देखकर होश न उड़ जाएं तो कहना

https://youtu.be/aHUTxcjjVY0

Tags

Advertisement