नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर आपने अक्सर कई हैरान कर देने वाले वीडियो देखे होंगे परंतु आपने कभी ऐसी अनोखी चोरी की घटना को पहले कभी नहीं देखा होगा। सोशल मीडिया पर आज कल एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स बाइक को क्रिकेट स्टाइल में चोरी करने की कोशिश कर रहा है। परंतु चोर को शायद इस बात की खबर नहीं है कि उसकी यह सारी हरकत कैमरे में कैद हो चुकी है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
सोशल मीडिया पर चोर की इस अनोखी चोरी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि गली में खड़ी बाइक को चुराने की नीयत से शख्स गली में आता है और बाइक के पास जाकर खड़ा हो जाता है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि चोर को चोरी करने का तरीका एकदम क्रिकेट वाला है। वीडियो की शुरूआत में आप देख सकते हैं कि चोर बाइक के पास आता है। इसके बाद वह स्ट्रेट ड्राइव शॉट खेलते हुए गाड़ी का लॉक चेक करने की कोशिश करता है। इसके बाद वह पुल शॉट खेलता है और बाइक पर बैठने की कोशिश करता दिखाई देता है। इसके बाद वह आस-पास के माहौल को देखता है कि कोई उसको देख तो नहीं रहा है। इसके बाद वह बाइक पर क्रिकेट का कट शॉट खेलते हुए बैठ जाता है और पैरों से धक्का मारते हुए बाइक को आगे बढ़ाने की कोशिश करता है। इतना ही नहीं वह अपनी जेब से बाइक की नकली चाबी निकालकर उसमें लगाने ही वाला होता है कि तभी उसकी नजर सामने लगे सीसीटीवी कैमरा पर पड़ती है। सीसीटीवी कैमरे को देख कर वह थम सा जाता है और उसके हौसले पस्त हो जाते हैं। इसके बाद वह बाइक को छोड़ कर बैट से अपना मुंह छिपाए हुए वहां से निकल जाता है।
सोशल मीडिया पर लोगों के बीच यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है और अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो को देख कर लोग कह रहें हैं कि वो कहावत सच हो गई जिसमें कहा गया था कि ” हाथ आया लेकिन मुंह न लगा”। लेकिन वीडियो देखने के बाद लोगों की हंसी नहीं रुक रही है। इस वायरल वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर के अपनी-अपनी प्रतिक्रिया जे रहे हैं। वीडियो पर कमेंट कर के एक यूजर ने लिका है कि गजब की टेक्निक है भाई!। एक और यूजर ने कमेंट कर के लिखा है कि चोरी करने का तरीका थोड़ा कैज़ुअल है। इसके अलावा एक अन्य यूजर ने लिखा है कि यह वीडियो जानबूझकर रिकॉर्ड किया गया है।
Also Read…
मनी प्लांट ही नहीं इन पौधों के लगाने से बरसती है मां लक्ष्मी की कृपा, जानिए क्या है खासियत
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…