• होम
  • खबर जरा हटकर
  • Viral Video: सोशल मीडिया पर हंसी का तड़का, बीयर पीते शख्स के साथ हुआ गजब का प्रैंक

Viral Video: सोशल मीडिया पर हंसी का तड़का, बीयर पीते शख्स के साथ हुआ गजब का प्रैंक

Viral Video: सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है जहां अकेलापन महसूस करना मुश्किल है। चाहे आप कितने ही मायूस क्यों न हों, यहां हमेशा कुछ न कुछ ऐसा होता है जो आपको हंसा देता है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स के साथ मजेदार प्रैंक किया गया है। […]

Amazing prank happened with a person drinking beer
inkhbar News
  • June 17, 2024 9:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

Viral Video: सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है जहां अकेलापन महसूस करना मुश्किल है। चाहे आप कितने ही मायूस क्यों न हों, यहां हमेशा कुछ न कुछ ऐसा होता है जो आपको हंसा देता है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स के साथ मजेदार प्रैंक किया गया है।

शराब और चखना का मजाक

इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स टेबल पर बैठकर बीयर और शानदार स्नैक्स का आनंद ले रहा है। तभी उसका दोस्त आता है और टेबल पर अपनी दोनों अंगुलियां रखता है और शख्स से भी ऐसा करने को कहता है। जब शख्स अपनी दोनों अंगुलियां मिलाकर टेबल पर रखता है, तो उसका दोस्त उसकी अंगुलियों पर बीयर का ग्लास रख देता है। अब अगर शख्स अपनी अंगुलियां हटाएगा, तो बीयर का गिलास गिर जाएगा। इतना ही नहीं, उसका दोस्त नाश्ते के बर्तन से चम्मच निकालकर उसके मुंह में रख देता है, जिससे वह मुंह लगाकर भी बीयर नहीं पी पाता। यह 23 सेकंड का वीडियो देखकर आप हंसी नहीं रोक पाएंगे।

देखे वीडियो

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया

वीडियो को @Fun_Viral_Vids नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 4 लाख 36 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है।कई हजारों लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है। एक यूजर ने लिखा, “भगवान इस भाई की कोई मदद करे, इनकी बहुत कीमती चीज ले ली उन्होंने।” एक और यूजर ने लिखा, “हे भगवान, ये क्या जुल्म कर रहे हो बिचारे पर ।

सोशल मीडिया पर इस तरह के फनी वीडियो हमें हंसने का मौका देते हैं और हमें अपनी परेशानियों को कुछ समय के लिए भूलने में मदद करते हैं।

 

 

ये भी पढ़ें: ढिंचक पूजा से आगे निकले चाहत फतेह अली खान, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं नए गाने