Advertisement

वायरल : अलोम के साथ बनी रानू मंडल की जोड़ी, वीडियो हुआ वायरल

नई दिल्ली, सोशल मीडिया सेंसेशन रानू मंडल और बांग्लादेश के सुपर स्टार अलोम अब दोनों साथ में देखे जा सकते हैं. जी हाँ! ये सच है. अपनी कला से अधिक नेगेटिव पब्लिसिटी की वजह से नाम कामने वाले ये दोनों सेंसेशनल पर्सनेलिटी अब एक साथ अपना एल्बम सांग रिलीज़ कर चुकी हैं. वायरल हो गया […]

Advertisement
वायरल : अलोम के साथ बनी रानू मंडल की जोड़ी, वीडियो हुआ वायरल
  • April 21, 2022 4:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, सोशल मीडिया सेंसेशन रानू मंडल और बांग्लादेश के सुपर स्टार अलोम अब दोनों साथ में देखे जा सकते हैं. जी हाँ! ये सच है. अपनी कला से अधिक नेगेटिव पब्लिसिटी की वजह से नाम कामने वाले ये दोनों सेंसेशनल पर्सनेलिटी अब एक साथ अपना एल्बम सांग रिलीज़ कर चुकी हैं.

वायरल हो गया वीडियो

इन दिनों सोशल मीडिया पर अलोम और रानू मंडल के साथ में जुगलबंदी का वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. जहां दोनों ने एक साथ अपना गाना रिलीज़ किया है. गाने का नाम ‘तुमी छारा अमी’ है जो बंगाली में है. दोनों के इस वीडियो में नये गाने को रिकॉर्ड करते देखा जा सकता है. जहां दोनों एक साथ गाना गाते माइक के आगे दिखाई दे रहे हैं. बता दें, बंगलदेश के सुपर स्टार आलम को सोशल मीडिया पर बंगाल समेत बांग्लादेश की अच्छी खासी संख्या फॉलो करती है. जहां उन्हें उनकी एक्टिंग और फैन फॉलोविंग को देखते हुए बांग्लादेश का सुपर स्टार भी कहा जाता है.

पिछले साल दी थी जानकारी

बता दें कि रानू मंडल का नाम फेमस होने के बाद बांग्लादेशी सुपरस्टार हीरो अलोम ने पिछले साल नवंबर में अपनी एक फिल्म के लिए रानू मंडल के साथ गाना रिकॉर्ड करने की घोषणा की थी, अब उन्होंने अपने वादे को निभाते हुए गाना रिकॉर्ड कर 10 मार्च को रिकॉर्ड किया है. वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर तेहेलका मचा चुकी है. जहां इस वीडियो को आते ही चार लाख से भी ज़्यादा व्यूज मिल चुके हैं. अब वायरल होते वीडियो में दशकों के लिए दोनों स्टार्स गाना रिकॉर्ड करते और अपने फैंस के लिए कुछ सवालों के जवाब देते भी नज़र आ रहे हैं.

दो फिल्में और करेंगी रानू

जानकारी के अनुसार रानू मंडल आगे अपनी दो बंगाली फिल्मों में आवाज़ देने जा रही हैं. जहाँ इन फिल्मों के निर्माता खुद हीरो आलम हैं. अगर आप भी रानू मंडल को भूल गए हैं तो बता दें, कि ये महिला लता मंगेशकर के गाने एक प्यार का नगमा को गाने के लिए पूरे इंटरनेट पर वायरल हो गई थी. रानू मंडल को करीब दो साल पहले राणाघाट स्टेशन पर रिकॉर्ड कर लिया था जिसके बाद उनकी किस्मत भी रातों रात चमक गयी.

जहांगीरपुरी में 2 हफ्ते तक नहीं चलेगा बुलडोजर, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

Advertisement