October 29, 2024
Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • एलियंस कर रहे इंसानो का अपहरण, वीडियो फुटेज के साथ व्यक्ति ने किया दावा
एलियंस कर रहे इंसानो का अपहरण, वीडियो फुटेज के साथ व्यक्ति ने किया दावा

एलियंस कर रहे इंसानो का अपहरण, वीडियो फुटेज के साथ व्यक्ति ने किया दावा

  • Google News

नई दिल्ली: दुनिया भर में एलियंस और यूएफओ को लेकर नई-नई थ्योरीज और दावे अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। ऐसे में अमेरिकी वकील डैनी शीहान ने एक चौंकाने वाला दावा किया है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है। बता दें येल यूनिवर्सिटी के न्यू पैराडाइम इंस्टीट्यूट में एक व्याख्यान के दौरान शीहान ने कहा कि एलियंस न केवल पृथ्वी पर आ रहे हैं, बल्कि इंसानों का अपहरण कर उनके अंडाणु और शुक्राणु चुरा रहे हैं। इस दावे में उन्होंने कहा कि एलियंस पिछले 75 वर्षों से इंसानों का अपहरण कर रहे हैं और उन पर प्रयोग कर रहे हैं।

महिलाओं का हो रहा अपहरण

शीहान के मुताबिक, एलियंस इंसानों के अंडाणु और शुक्राणु को इकट्ठा कर 24 गुणसूत्रों के साथ जोड़ते हैं, फिर उन्हें महिलाओं के गर्भाशय में इम्प्लांट करते हैं। वहीं उनका कहना है कि जब भ्रूण कुछ समय तक विकसित हो जाता है, तो एलियंस फिर से महिलाओं का अपहरण कर उस भ्रूण को हटा लेते हैं। इस प्रक्रिया से बनने वाले बच्चों को “हाइब्रिड” कहा जा रहा है। इसके साथ ही शीहान का दावा है कि इस बारे में अमेरिकी खुफिया एजेंसियां पूरी तरह से जानती हैं, लेकिन इस जानकारी को छिपाया जा रहा है।

Aliens on earth

समुद्र के अंदर गुप्त ठिकाने

डैनी शीहान ने यह भी बताया कि यूएसएस निमित्ज़ युद्धपोत के पास, कैलिफोर्निया के बाजा तट पर, समुद्र के अंदर एलियंस के गुप्त ठिकाने हैं। यहां पर उन्होंने यूएफओ के आने-जाने के वीडियो साक्ष्य होने का दावा भी किया। वहीं उन्होंने कहा कि ग्वाडालूप द्वीप के पास इस स्थान पर पानी के अंदर सैकड़ों यूएफओ देखे गए हैं, जिन्हें निमित्ज युद्धपोत द्वारा रिकॉर्ड किया गया था। यूएसएस निमित्ज दुनिया के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा से चलने वाले युद्धपोतों में से एक है, जो 2027 में रिटायर होने वाला है।

लोगों ने बताई अफवाह

हालांकि शीहान के इस दावे को लेकर वैज्ञानिकों ने कोई पुष्टि नहीं की है और कई लोग इसे मात्र एक अफवाह मान रहे हैं। ग्वाडालूप द्वीप पर जहां यह सब हो रहा है, वहां करीब 213 लोग रहते हैं और यह दुर्लभ जानवरों का भी ठिकाना है। इस दावे के बाद एलियंस और यूएफओ को लेकर चर्चाएं फिर से गरम हो गई हैं, लेकिन वैज्ञानिक रूप से इसकी कोई पुष्टि न होने के कारण यह सिर्फ एक रहस्य बनकर रह गया है।

यह भी पढ़ें: Video: लड़की के बर्थडे पर केक बना ATM, अचानक निकलने लगे 500-500 के नोट

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन