AJAB- GAZAB: एक्स बॉयफ्रेंड को वश में करने के चक्कर में ठगी लड़की

नई दिल्ली: प्यार के लिए ऐसा कहा जाता है कि वो अंधा होता है, इसके लिए कोई कीमत नहीं लगाई जा सकती। वहीं ऐसा ही एक मामला बेंगलुरु में सामने आया, जहां पर एक लड़की ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड को हासिल करने के चक्कर में लाखों रुपये गंवा दिए। बेंगलुरु में रहने वाली उस लड़की […]

AJAB- GAZAB
inkhbar News
  • January 23, 2024 5:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: प्यार के लिए ऐसा कहा जाता है कि वो अंधा होता है, इसके लिए कोई कीमत नहीं लगाई जा सकती। वहीं ऐसा ही एक मामला बेंगलुरु में सामने आया, जहां पर एक लड़की ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड को हासिल करने के चक्कर में लाखों रुपये गंवा दिए। बेंगलुरु में रहने वाली उस लड़की को बिल्कुल भी अंदाजा ही नहीं था कि प्यार की राह पर(AJAB- GAZAB) चलते-चलते वह ठगी की शिकार हो जाएगी।

क्या है पूरा मामला ?

बता दें कि बेंगलुरु में रहने वाली एक लड़की इश्क में पागल थी। दरअसल, कुछ समय पहले उस लड़की का ब्रेकअप हो गया था, जिसके चलते वह बुरी तरह टूट चुकी थी। जब 9 दिसंबर 2023 को उसकी मुलाकात सोशल मीडिया पर अहमद नाम के एस्ट्रोलॉजर से हुई, जो कि अपने सहयोगियों अब्दुल और लियाकतुल्ला के साथ काम करता था। इस दौरान अहमद ने दावा किया कि वह अपने काले जादू की मदद से उस लड़की को उसकी मोहब्बत से मिलवा सकता है।

धीरे-धीरे जाल में फंस गई लड़की

शुरुआत में अहमद ने काला जादू करने के लिए सिर्फ 501 रुपये की डिमांड की थी, तो इस वजह से लड़की भी उसके झांसे में आ गई। जिसके बाद एस्ट्रोलॉजर ने लड़की से उसके दोस्तों और परिवार समेत तमाम लोगों के फोटोग्राफ्स मांग लिए। जिसके बाद अहमद ने लड़की के एक्स-बॉयफ्रेंड पर काला जादू करने के लिए 2.4 लाख रुपये की डिमांड रखी और प्यार में इमोशनल होकर पीड़िता ने 22 दिसंबर को अहमद को रकम सौंप दी।

एस्ट्रोलॉजर कई बार पैसे मांगे

जानकारी दे दें कि कुछ समय बाद कथित एस्ट्रोलॉजर ने लड़की से दोबारा पैसे मांगे। इस बार उसने 1.7 लाख रुपये की डिमांड की थी। जिसको देने से लड़की ने इनकार कर दिया था। वहीं ऐसे में अहमद ने उसके साथ गाली-गलौज की और उसके अश्लील फोटोज वायरल करने की धमकी दे डाली। पीड़िता ने बदनामी से बचने के लिए 10 जनवरी को अहमद(AJAB- GAZAB) को 4.1 लाख रुपये दे दिए।

जांच कर रही पुलिस

इतने के बाद भी अहमद की मनमानी नहीं रुकी और वो बार-बार पैसों की डिमांड करने लगा। जिसके वजह से परेशान होकर पीड़िता ने मामले की जानकारी अपने पैरेंट्स को दी और उन्होंने पुलिस से शिकायत कर दी। फिर जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि सारा पैसा अहमद के सहयोगी लियाकतुल्ला के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया गया था। आरोपी का फोन भी अभी तक बंद है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ALSO READ: