नई दिल्ली। जापान में द वेडेड रॉक्स या मेओटो इवा नाम की दो पवित्र चट्टानें स्थित हैं। इन्हें ‘पति और पत्नी चट्टानें’ या ‘विवाहित चट्टानों’ के नाम से भी जाना(Ajab Gajab Rocks) जाता है। ये चट्टानें पुरुष और महिला के बीच मिलन, प्यार और सुखद गृहस्थ जीवन का प्रतीक मानी जाती हैं। यही नहीं, कपल्स इन चट्टानों को पवित्र मानकर इनके सामने शादी करते हैं।
दरअसल, amusingplanet.com की रिपोर्ट के मुताबिक, ये दोनों चट्टानें जापान के शहर फ़ुटामी (Futami) के पास समुद्र में स्थित हैं। इसमें से बड़ी चट्टान का नाम इजानगी (Izanagi) है , ये लगभग 40 मीटर परिधि के साथ 9 मीटर ऊंची है। इसे पति का प्रतीक माना गया है। जबकि, इसके शिखर पर एक छोटा सा शिंटो टोरी गेट है। इस चट्टान के दाईं ओर 3.6 मीटर ऊंची चट्टान है, जिसका नाम इजानामी (Izanami) है, ये लगभग 9 मीटर गोल है। इसे पत्नी का प्रतीक माना जाता है।
जानकारी के अनुसार, विवाहित होने के कारण दोनों चट्टानें शिमेनावा (Shimenawa) रस्सी से जुड़ी हैं। ये आध्यात्मिक और सांसारिक क्षेत्रों के बीच विभाजन का प्रतीक है। ये रस्सी शिमेनावा कहलाने वाले चावल के डंठल से(Ajab Gajab Rocks) बनी है, जिसका वजन करीब एक टन है। इस रस्सी को साल में तीन बार मई, सितंबर और दिसंबर में आयोजित एक खास समारोह में बदला जाता है।
मेओटो इवा को विवाह के लिए एक तीर्थस्थल के रूप में जाना जाता है। लोग इन चट्टानों को पवित्र मानते हैं और इनके सामने ही एक-दूसरे का हाथ थाम कर जीवनभर साथ रहने की कसम खाते हैं। यही नहीं, नवविवाहित जोड़े चट्टानों को देवता का स्वरूप मानकर उनके सामने प्रर्थाना भी करते हैं कि उनकी शादी उतनी ही मजबूत बनी रहे, जितनी की इन दोनों चट्टानों की। वहीं शिंटो मान्यताओं के मुताबिक, चट्टानें पुरुष और महिला के विवाह में मिलन का जश्न मनाती हैं।
नौकरी से निकालने पर कर्मचारी ने लात-घूंसे बरसाए, देखें पूरी खबर
इसके साथ ही चट्टानों की धार्मिक मान्यताओं और उसके चारों ओर के सुंदर प्राकृतिक नजारों को देखने के लिए काफी बड़ी संख्या लोग यहां घूमने आते हैं। चट्टानों को देखने का सबसे सही वक्त गर्मियों के दौरान सुबह का होता है। ऐसे में जब सूरज दोनों चट्टानों के बीच उगते हुए दिखाई देता है तो ये नजारा बेहद खूबसूरत लगता है।
फ्रांस की एक अदालत ने डोमिनिक पेलिकॉट नाम के एक व्यक्ति को अपनी पत्नी के…
लखनऊ के कृष्णानगर में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक बदमाश…
पुणे में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। एक मुस्लिम लड़की ने…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय कुवैत यात्रा के लिए रवाना हो गए हैं. वह…
हरियाणा के पूर्व सीएम इंडियन नेशनल लोकदल के चीफ ओम प्रकाश चौटाला का अंतिम संस्कार…
जर्मनी के मैगडेबर्ग शहर में शुक्रवार को क्रिसमस बाजार में एक शख्स ने लोगों पर…