नई दिल्ली: आपने कई विमान को एयरपोर्ट पर खड़े हुए तो देखा ही होगा, लेकिन जब विमान एयरपोर्ट पर खड़ा होता है, तो एयरलाइन कर्मचारी उसको अच्छे तरीके से चेक करते हैं. ग्राउंड स्टाफ इसको अच्छे तरीके से चेक करते है. दरअसल वो चेक इसलिए करते है कि कोई दिक्कत तो नहीं है. वहीं इसका […]
नई दिल्ली: आपने कई विमान को एयरपोर्ट पर खड़े हुए तो देखा ही होगा, लेकिन जब विमान एयरपोर्ट पर खड़ा होता है, तो एयरलाइन कर्मचारी उसको अच्छे तरीके से चेक करते हैं. ग्राउंड स्टाफ इसको अच्छे तरीके से चेक करते है. दरअसल वो चेक इसलिए करते है कि कोई दिक्कत तो नहीं है. वहीं इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते है कि एक ग्राउंड स्टाफ ध्यान न देने की वजह से विमान से गिर जाता है, गिरने के बाद उसे चोट भी आती है.
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि यह वीडियो इंडोनेशिया का बताया जा रहा है, जिसमें एक युवक किसी से बात कर रहा होता है और वह विमान के सीढ़ी से नीचे उतारने वाला रहता है. तभी उसका ध्यान नीचे की तरफ नहीं रहता है और कर्मचारी सीढ़ी को आगे की तरफ खींच लेते हैं, जिससे नीचे की तरफ उतर रहा शख्स नीचे गिर जाता है. हालांकि गिरने की वजह से चोट भी लगती है.
Shocking video received on WhatsApp –
Warning ⚠️ ⛔️ alarming visuals of a staffer falling of a plane #aviation #avgeek #plane #shocking
Incident occurred in Indonesia with Transnusa airlines & Jas Airport services @webflite @aviationbrk @AviationWeek @airlinerslive @airlivenet… pic.twitter.com/PtP3K8ZXdj— Sanjay Lazar (@sjlazars) May 15, 2024
बता दें कि यह वीडियो हवाईअड्डों पर काम करने वालों के लिए चिंता का विषय बन रहा हैं. वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो को देखने के बाद लोग कर्मचारियों पर सवाल उठा रहे हैं. इससे पहले भी इससी तरह का हादसा हो चुका है. बता दें कि गुरुवार को एयर इंडिया का विमान एक बड़ा हादसा होते-होते बचा.
पुणे हवाई अड्डे के रनवे पर एयर इंडिया का विमान बस उड़ान के लिए तैयार ही था कि वहां एक पास खड़े ट्रैक्टर से टकरा जाता है. विमान में जो यात्री सवार थें वो कुल मिलाकर 180 थें. हालांकि यह घटना होने से किसी भी यात्री को चोट नहीं आई हैं और विमान को भी किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा है.
ये भी पढ़ें: सड़क के बीच बच्चे का हुआ इलाज, सांस आई वापिस, वीडियो हुआ वायरल….
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: सीएम केजरीवाल का बड़ा दावा, कहा- 4 जून को देश में…