पीरियड्स को लेकर लोगों को कितना ही जागरुक क्यों न कर दिया जाए कुछ आबादी आज भी इसे लेकर संवेदनहीन है. बिरमिंघन एयरपोर्ट से दुबई के लिए निकलीं एक महिला को सिर्फ इसलिए फ्लाइट से बाहर कर दिया गया क्योंकि उसे पीरियड्स के कारण पेट में दर्द हो रहा था.
किसी भी सफर में अगर आप अन्य यात्रियों को परेशान करते हैं तो आपको फ्लाइट से उतारा जा सकता है लेकिन कैसा हो अगर हम आपको बताएं कि एक महिला को सिर्फ इसलिए फ्लाइट से बाहर कर दिया गया क्योंकि उसे पीरियड्स के कारण पेट में दर्द हो रहा था. ऐसा ही कुछ हुआ 24 वर्षीय बेथ ईवान के साथ जो अपने ब्वायफ्रेंड जोशुआ मोरान के साथ बिरमिंघन एयरपोर्ट से दुबई के लिए निकलीं थी. पीरीयड्स के कारण पेट में हो रहे दर्द को लेकर बार-बार शिकायत कर रहीं ईवान को फ्लाइट अटेंडेट ने उड़ान से कुछ मिनटों पहले ही प्लेन से नीचे उतार दिया. ईवान के अनुसार उन्हें दर्द इतना अधिक भी नहीं था कि उन्हें सफर न करने दिया जाए. बता दें कि एयरलाइन के इस रवैये के कारण ईवान की लगभग 36262 रुपये का टिकट बेकार हो गया. जोशुआ ने बताया कि एयरलाइन ने ईवान की देखरेख के बारे में सोचने की जगह सिर्फ एक मेडिकल टीम को फोन कर उन्हें फ्लाइट से उतार दिया.
जोशुआ ने कहा कि किसी को पीरीयड्स के दर्द के कारण फ्लाइट से उतार दिया जाना पागलपन है. साथ ही उन्होंने कहा कि एयरहोस्टेस द्वारा बार बार सवाल किए जाने के कारण ईवान रो पड़ी क्योंकि इस चीज को खुलकर समझाना मुश्किल हो रहा था. वहीं मामले पर एयरलाइन के प्रवक्ता का कहना है कि ईवान ने क्रू को अपनी परेशानी और दर्द के बारे में बताया जिसके बाद कैप्टन के उन्हें मेडिकल सुविधा देने के लिए उन्हें फ्लाइट से उतारने का फैसला लिया क्योंकि हम सफर में ईवान को मुसीबत में नहीं डालना चाहते थे.
अक्षय कुमार की PadMan पाकिस्तान में बैन, पाकिस्तान सेंसर बोर्ड ने बताया अपनी संस्कृति के खिलाफ