नई दिल्ली : सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद आप अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पाएंगे कि आखिर एक इंसान इतना कैसे बदल सकता है। लोगों का कहना है कि मेकअप का ट्रांसफॉर्मेश इतना खरनाक भी हो सकता है, कभी सोचा नहीं था। हालांकि,कुछ लोगों का कहना है कि काफी सुन्दर मेकअप किया गया है।
View this post on Instagram
इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखने वाली ये लड़की पटाखा बेचती है। वहां पर एक महिला जाती है, फिर इस लड़की की स्कीन देख इसका मेकअप करने की सोचती है। उसके बाद महिला उस लड़की का ऐसा मेकअप ट्रांसफॉर्मेशन करती है, जिसे देख इंस्टाग्राम यूजर्स भी यकीन नहीं कर पा रहे हैं। आप भी इसे देख एकदम चौंक जाएंगे और मेकअप करने वाली दीदी की जमकर तारीफ करेंगे।
इंस्टाग्राम पर इस डांस वीडियो पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा है कि वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. दूसरे यूजर ने लिखा है कि मेकअप के बाद वह पहचान में नहीं आ रही हैं. बता दें, इस वीडियो को ‘mahimabajajofficial’ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 1 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और लाखों बार देखा जा चुका है.
यह भी पढ़ें :-